जयपुर. राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव घोषित हो चुके हैं. इसके साथ ही दोनों पार्टियां (भाजपा-कांग्रेस) चुनाव की तैयारी में जुट चुकी हैं. प्रदेश में क्योंकि सत्ताधारी दल कांग्रेस है और एक महीने पहले हुए 12 जिलों के 50 निकायों में से 36 निकायों में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पार्टी की उम्मीदें भी बढ़ गई है. ऐसे में बड़ा चैलेंज इन चुनावों में जीत का कांग्रेस पार्टी के सामने ही होगा. खास बात यह है कि इन चुनावों में कांग्रेस को संगठन के पदाधिकारियों का भी साथ मिलेगा, जिन्हें जल्द ही इन निकाय चुनावों में प्रवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दे दी जाएगी.
आपको पता बता दें कि इन निकाय चुनावों में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सात मंत्रियों और 23 कांग्रेस विधायकों की साख दांव पर लगी होगी. पीसीसी चीफ डोटासरा पर दो दोहरी जिम्मेदारी होगी. एक तो उन्हें प्रदेश में निकाय चुनाव में अपने प्रदर्शन को दोहराने का दबाव होगा तो दूसरा खुद उनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में भी चुनाव है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कुल 30 विधायक ऐसे हैं, जिन्हें अपने निकाय पार्टी को जीता कर देने होंगे, वह भी निकाय चुनाव में जिन पर हमेशा भाजपा को मजबूत माना जाता है.
पढ़ें : राजस्थान के भाजपा नेताओं ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
यह हैं 7 मंत्री, जिनकी साख लगी होगी दांव पर...
गोविंद डोटासरा, प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री : वैसे तो गोविंद सिंह डोटासरा पर पूरे प्रदेश के निकाय चुनाव जिताने की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी खुद की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में आने वाली लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में चुनाव है. ऐसे में खुद अपने निकाय को जिताने की जिम्मेदारी भी गोविंद डोटासरा पर होगी.
रघु शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री : रघु शर्मा के खुद के विधानसभा केकड़ी में केकड़ी नगर पालिका और सरवाड़ नगर पालिका में चुनाव है तो वहीं अजमेर नगर परिषद में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी भी रघु शर्मा की होगी.
भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री : उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की विधानसभा सीट कोलायत में आने वाली देशनोक नगर पालिका में चुनाव है, जिनमें चुनाव जिताना भंवर सिंह भाटी की जिम्मेदारी होगी.
अशोक चांदना, खेल मंत्री : अशोक चांदना पर बूंदी नगर परिषद में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी तो होगी ही, इसके साथ ही अशोक चांदना की खुद की विधानसभा हिंडोली में आने वाली नैनवां नगर पालिका में भी चुनाव है.
सालेह मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री : मंत्री सालेह मोहम्मद पर उनकी विधानसभा पोकरण में आने वाली पोकरण नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी होगी. जैसलमेर जिला परिषद चुनाव में जीत नहीं दिला पाने पर सालेह मोहम्मद की काफी किरकिरी हुई थी. ऐसे में सालेह मोहम्मद की साख बचाने के लिए उनके पास यह अंतिम मौका होगा.
सुखराम विश्नोई, वन मंत्री : सांचौर नगर पालिका जो मंत्री सुखराम विश्नोई की विधानसभा सीट सांचौर में आती है, उसे जिताने की जिम्मेदारी सुखराम विश्नोई की होगी.
महेंद्र चौधरी, उप मुख्य सचेतक : नगर परिषद नागौर में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी तो उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की होगी ही, इसके साथ ही उनकी खुद की विधानसभा सीट नावा में आने वाली कुचामन नगर पालिका और नावा नगर पालिका सीट तो उनकी साख का सवाल बनेगी. क्योंकि जिला परिषद चुनाव में महेंद्र चौधरी की पत्नी चुनाव हार गईं थीं. जिसके बाद इन चुनाव में महेंद्र चौधरी के पास प्रतिष्ठा बचाने का मौका होगा.
ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सात मंत्रियों पर दो नगर परिषद और 10 नगर पालिका के चुनाव जिताने की जिम्मेदारी होगी
इन 23 कांग्रेस विधायकों को भी उतरना होगा जिम्मेदारी पर खरा...
गजेंद्र शक्तावत : कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत की विधानसभा वल्लभनगर के भिंडर नगर पालिका में चुनाव है. जिसमें जीत दिलाने की जिम्मेदारी गजेंद्र शक्तावत की होगी. जिला परिषद चुनाव में हार का मुंह देख चुके गजेंद्र सिंह के सामने यह निकाय चुनाव एक चुनौती से कम नहीं होंगे.
प्रशांत बैरवा : टोंक जिले की निवाई नगर पालिका में चुनाव होना है, जिसमें जीत दिलाने की जिम्मेदारी प्रशांत बैरवा की होगी.
हरीश मीणा : टोंक जिले के उनियारा नगर पालिका और देवली नगर पालिका हरीश मीणा की विधानसभा सीट देवली उनियारा में आती है. जिसमें जिताने की जिम्मेदारी हरीश मीणा की होगी.
सुदर्शन सिंह रावत : राजसमंद जिले की भीम विधानसभा में आने वाली देवगढ़ नगर पालिका में जीत दिलाने की जिम्मेदारी सुदर्शन सिंह रावत की होगी.
हाकम अली : फतेहपुर नगर पालिका और रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां कांग्रेस के विधायक हाकम अली हैं, जिन पर यह चुनाव जिताने की जिम्मेदारी होगी.
दीपेंद्र सिंह शेखावत : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत की विधानसभा श्रीमाधोपुर के अंतर्गत आने वाली श्रीमाधोपुर नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दीपेंद्र सिंह शेखावत की होगी.
परसराम मोरदिया : धोद से विधायक परसराम मोरदिया पर उनकी विधानसभा में आने वाली लोसल नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी होगी.
मुकेश भाकर : लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर पर लाडनूं नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी होगी.
रामनिवास गावड़िया : परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया की प्रवचन नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी रामनिवास गावड़िया पर होगी
विजयपाल मिर्धा : डेगाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाली डेगाना नगर पालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी विजयपाल मिर्धा पर होगी.
राजकुमार शर्मा : राजकुमार शर्मा की विधानसभा सीट नवलगढ़ में दो नगरपालिका मुकुंदगढ़ और नवलगढ़ आती है. इन दोनों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी विधायक राजकुमार शर्मा की होगी.
जेपी चंदेलिया : कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया की पिलानी विधानसभा में आने वाली चिड़ावा नगर पालिका में जीत दिलाने की जिम्मेदारी जेपी चंदेलिया की होगी.
विजेंद्र ओला : कांग्रेस विधायक विजेंद्र ओला की विधानसभा सीट झुंझुनू के अंतर्गत आने वाली बगड़ नगरपालिका में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी विजेंद्र ओला की होगी.
रीटा चौधरी : मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी की विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मंडावा नगर पालिका पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी रीटा चौधरी पर होगी.
डॉ. जितेंद्र सिंह : कांग्रेस विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह की विधानसभा सीट खेतड़ी के अंतर्गत आने वाली खेतड़ी नगर पालिका में जीत दिलाने की जिम्मेदारी डॉ. जितेंद्र सिंह की होगी.
राजेंद्र गुढ़ा : विधायक राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा सीट उदयपुरवाटी के अंतर्गत आने वाली उदयपुरवाटी नगरपालिका पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी राजेंद्र गुढ़ा पर होगी.
अमित चाचान : कांग्रेस विधायक अमित चाचा के विधानसभा क्षेत्र नोहर के अंतर्गत आने वाली नोहर नगरपालिका पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी अमित चाचान पर होगी.
गणेश घोघरा : गणेश घोघरा की विधानसभा सीट डूंगरपुर के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद डूंगरपुर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी विधायक गणेश घोघरा की होगी, जो राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
भंवर लाल शर्मा : विधायक भंवरलाल शर्मा की विधानसभा सीट सरदारशहर के अंतर्गत आने वाली सरदार शहर नगरपालिका पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी भंवर लाल शर्मा की होगी.
नरेंद्र बुडानिया : तारानगर नगर पालिका और जीत दिलाने की जिम्मेदारी नरेंद्र बुडानिया की होगी, जिनकी विधानसभा सीट तारानगर के अंतर्गत यह नगर पालिका आती है.
राजेंद्र बिधूड़ी : विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की विधानसभा क्षेत्र बेंगू के अंतर्गत आने वाली बेंगू नगर पालिका पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी राजेंद्र बिधूड़ी की होगी.
रामलाल मीणा : नगर परिषद प्रतापगढ़ और नगर पालिका छोटी सादड़ी कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की विधानसभा सीट प्रतापगढ़ के अंतर्गत आती है. इन दोनों जगह पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी रामलाल मीणा पर होगी. रामलाल मीणा ने हाल ही में हुए जिला परिषद चुनाव में अपनी पत्नी को जिला प्रमुख बनाकर अपनी ताकत दिखाई थी.
राकेश पारीक : विजयनगर नगर परिषद कांग्रेस विधायक राकेश पारीक की विधानसभा सीट मसूदा में आता है. ऐसे में यहां से जीत दिलाने की जिम्मेदारी राकेश पारीक की होगी.
ये दो सीटें भी थीं कांग्रेस की, लेकिन विधायकों का हो चुका है निधन :
मास्टर भंवरलाल मेघवाल...
पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की विधानसभा सीट सुजानगढ़ में सुजानगढ़ नगर परिषद और बिदासर नगर पालिका में चुनाव हैं, लेकिन मास्टर भंवर लाल मेघवाल का निधन हो चुका है. ऐसे में कांग्रेस को यहां अलग से स्ट्रेटजी बनानी होगी.
कैलाश त्रिवेदी...
सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी कभी निधन हो गया है. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट सहाड़ा के अंतर्गत आने वाली गंगापुर नगर पालिका में चुनाव को लेकर भी कांग्रेस को अलग से रणनीति बनानी होगी.