ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य - Rajasthan News

नहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी बिग कैट्स की लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग करवाई गई थी. जिसकी प्राइमरी रिपोर्ट में बिग कैट्स की लीवर की रिपोर्ट सामान्य आई है. वहीं किडनी में क्रीएटिनिन लेवल सामान्य से थोड़ा अधिक पाया गया है.

लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग, Big cats leptospirosis screening  Nahargarh Biological Park  Rajasthan News, Jaipur News
बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:00 PM IST

जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बिग कैट्स की लेप्टोस्पायरोसिस की स्क्रीनिंग के बाद सामने आई रिपोर्ट्स से वन विभाग ने राहत की सांस ली है. सभी बिग कैट्स की लीवर की रिपोर्ट सामान्य है. जबकि किडनी में क्रीएटिनिन लेवल सामान्य से थोड़ा ज्यादा है.

बता दें कि, इससे पहले जिस टाइगर और लायन की मृत्यु हुई थी उनका क्रीएटिनिन 12 और 34 तक पहुंच गया था. एनिमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट के स्टेट डिजीज डाइग्नोस्टिक सेंटर से आई रिपोर्ट में सभी बिग कैट्स का लेवल 3.5 से नीचे है. लीवर फंक्शन सामान्य हैं. ऐसे में सभी बिग कैट्स को किडनी के लिए डोक्सीसाइक्लीन और लीवर के टॉनिक्स का कोर्स शुरू कर दिया गया है.

बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य

डीएफओ वाइल्डलाइफ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों की लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग की प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई है. 14 बिग कैट्स में से 4 की किडनी में क्रीएटिनिन लेवल थोड़ा ज्यादा आया है. सभी का लीवर फंक्शन रिपोर्ट्स में सामान्य आया है. स्क्रीनिंग में सभी बिग कैट्स के लीवर फंक्शन सामान्य आए हैं. जबकि किडनी में सामान्य से क्रीएटिनिन लेवल थोड़ा ज्यादा आया है. बिग कैट्स की बाकी जांच भी सामान्य हैं. 5 शेर, 4 टाइगर और 4 पैंथर की जांच हुई थी. एक्सपर्ट्स की सलाह से सभी वन्यजीवों को आवश्यक मेडिसिन दी जा रही है और विशेष मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है.

लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग, Big cats leptospirosis screening  Nahargarh Biological Park  Rajasthan News, Jaipur News
किडनी में क्रीएटिनिन लेवल सामान्य से थोड़ा अधिक

ये पढ़ें: जयपुर चिड़ियाघर से बुरी खबर, देवसेना और अवंतिका को छोड़ गया बाहुबली

बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2 बिग कैट्स की मौत हो गई थी. टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की मौत हुई थी. जिसके बाद वन विभाग ने सभी वन्यजीवों की स्क्रीनिंग की और मृत वन्यजीवों के सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. हालांकि क्रिएटिनाइन लेवल में बढ़ोतरी होने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है और वन विभाग के अधिकारी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अभी तक टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ के जांच रिपोर्ट आईवीआरआई बरेली से आने के बाद उनकी मौत की वजह भी सामने आने का इंतजार है.

जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बिग कैट्स की लेप्टोस्पायरोसिस की स्क्रीनिंग के बाद सामने आई रिपोर्ट्स से वन विभाग ने राहत की सांस ली है. सभी बिग कैट्स की लीवर की रिपोर्ट सामान्य है. जबकि किडनी में क्रीएटिनिन लेवल सामान्य से थोड़ा ज्यादा है.

बता दें कि, इससे पहले जिस टाइगर और लायन की मृत्यु हुई थी उनका क्रीएटिनिन 12 और 34 तक पहुंच गया था. एनिमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट के स्टेट डिजीज डाइग्नोस्टिक सेंटर से आई रिपोर्ट में सभी बिग कैट्स का लेवल 3.5 से नीचे है. लीवर फंक्शन सामान्य हैं. ऐसे में सभी बिग कैट्स को किडनी के लिए डोक्सीसाइक्लीन और लीवर के टॉनिक्स का कोर्स शुरू कर दिया गया है.

बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य

डीएफओ वाइल्डलाइफ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों की लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग की प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई है. 14 बिग कैट्स में से 4 की किडनी में क्रीएटिनिन लेवल थोड़ा ज्यादा आया है. सभी का लीवर फंक्शन रिपोर्ट्स में सामान्य आया है. स्क्रीनिंग में सभी बिग कैट्स के लीवर फंक्शन सामान्य आए हैं. जबकि किडनी में सामान्य से क्रीएटिनिन लेवल थोड़ा ज्यादा आया है. बिग कैट्स की बाकी जांच भी सामान्य हैं. 5 शेर, 4 टाइगर और 4 पैंथर की जांच हुई थी. एक्सपर्ट्स की सलाह से सभी वन्यजीवों को आवश्यक मेडिसिन दी जा रही है और विशेष मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है.

लेप्टोस्पायरोसिस स्क्रीनिंग, Big cats leptospirosis screening  Nahargarh Biological Park  Rajasthan News, Jaipur News
किडनी में क्रीएटिनिन लेवल सामान्य से थोड़ा अधिक

ये पढ़ें: जयपुर चिड़ियाघर से बुरी खबर, देवसेना और अवंतिका को छोड़ गया बाहुबली

बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2 बिग कैट्स की मौत हो गई थी. टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की मौत हुई थी. जिसके बाद वन विभाग ने सभी वन्यजीवों की स्क्रीनिंग की और मृत वन्यजीवों के सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. हालांकि क्रिएटिनाइन लेवल में बढ़ोतरी होने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है और वन विभाग के अधिकारी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अभी तक टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ के जांच रिपोर्ट आईवीआरआई बरेली से आने के बाद उनकी मौत की वजह भी सामने आने का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.