जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक मकान में किराए से लिव-इन में रह रही 19 वर्षीय युवती की हत्या कर (Live in partner found dead in Jaipur) उसका पार्टनर फरार हो गया. इस पूरे प्रकरण को लेकर मकान मालिक राजेंद्र कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि राजेंद्र के निवारू के आर्मी नगर स्थित मकान में 20 दिन पहले विक्रम उर्फ पिंटू और रोशनी 2 हजार रुपए प्रतिमाह के किराए पर रहने के लिए आए. विक्रम दौसा जिले के सैंथल का रहने वाला है, तो वहीं रोशनी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली है. 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे विक्रम एक बैग लेकर गली में स्थित मोबाइल शॉप के संचालक को प्रताप नगर में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने का बोलकर से चला गया.
विक्रम ने किया मोबाइल स्विच ऑफ: 23 फरवरी की सुबह विक्रम ने पड़ोसी मोहनलाल शास्त्री के घर पर फोन कर कहा कि उसकी पत्नी रोशनी फोन नहीं उठा रही है. एक बार घर जाकर उससे बात करवा दो. जिस पर मोहनलाल की बेटी गौरा, विक्रम के किराए के मकान पर गई तो रोशनी कमरे के अंदर फर्श पर लगे बिस्तर पर कंबल ओढ़कर सोती हुई दिखाई दी. गौरा ने रोशनी को आवाज दी लेकिन वह नहीं उठी. इस पर गौरा वापस अपने घर चली गई.
पढ़ें: प्रेमी की हत्या के बाद विवाहित प्रेमिका ने किया आत्महत्या का प्रयास
एंबुलेंस बुलाने की बात कही और फोन काट दिया: इसके बाद विक्रम ने फिर से करीब 10:30 बजे फोन कर रोशनी से बात कराने के लिए कहा. तब गौरा वापस विक्रम के किराए के मकान पर गई. तब भी रोशनी सोती मिली. गौरा ने कंबल हटा कर देखा तो रोशनी के मुंह व नाक से खून बहता हुआ दिखाई दिया. गौरा डरकर भागते हुए अपने घर आई और अपनी मां को रोशनी के मुंह व कान से खून आने की बात बताई. जिसके बाद गौरा की मां ने विक्रम को फोन करके जल्द घर आने के लिए कहा. विक्रम ने एंबुलेंस बुलाने की बात कही और फोन काट दिया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने करधनी थाने में फोन कर पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया.
पढ़ें: घरेलू विवाद में युवती ने डंडे से किया वार, युवक की मौत...चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे
पुलिस को हत्या की आशंका: पुलिस ने जब घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तो रोशनी के गले में चुन्नी बंधी हुई मिली और उसकी हत्या कर शव को बिस्तर पर लिटा कंबल ढ़कने की बात सामने आई. जब पुलिस ने पड़ोसियों से विक्रम का नंबर लेकर उसे फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया. पुलिस को आशंका है कि विक्रम, रोशनी की हत्या कर शहर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतका के शव को मुर्दाघर में रखवाया है और मृतका के परिजनों के उत्तर प्रदेश से जयपुर आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी विक्रम की तलाश शुरू कर दी है.