जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 25 सामान्य पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. सीनियर आरएएस और आईएएस इस पर्यवेक्षक की सूची में शामिल हैं. पर्यवेक्षक फील्ड से सीधा राज्य निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट देंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि आशीष गुप्ता को अजमेर, निष्काम दिवाकर को अलवर, भगवान सिंह पालावत को बारां, नरखतदान बारहट को बाड़मेर, अम्बरीश कुमार को भरतपुर, समित शर्मा को भीलवाड़ा, जयनारायण मीणा को बूंदी, मूलचंद को चित्तौड़गढ़, जमील अहमद कुरैशी को चूरु, और अवध सिंह को हनुमानगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020: दूसरे चरण में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 82.78 प्रतिशत हुआ मतदान
साथ ही कृष्ण कांत पाठक को जयपुर, अरुण कुमार पुरोहित को जालोर, लोकबंधु को झालावाड़, अजीत सिंह राजावत को झुंझुनू, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को जोधपुर, वीरेंद्र सिंह को कोटा, पीयूष सामरिया को पाली, हरीश सावन सुख को प्रतापगढ़, ओम प्रकाश को राजसमंद, असलम शेर खान को श्रीगंगानगर, मनीष गोयल को सवाई माधोपुर, भंवरलाल मेहरा को सिरोही, राकेश राजोरिया को टोंक और शिवांगी स्वर्णकार को उदयपुर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
सचिव श्याम सिंह ने बताया कि तीसरे चरण की 49 पंचायत समिति में 1700 ग्राम पंचायतों के 17 हजार 516 वार्डों में 29 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी का काम करेंगे और चुनाव से जुड़ी सभी सूचनाएं राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे.