जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 13 बिग कैट्स के सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. आईवीआरआई बरेली की जांच रिपोर्ट में लॉयन त्रिपुर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है.
हालांकि, वन विभाग की ओर से सभी वन्यजीवों के स्वस्थ होने की बात भी कही जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को 17 अप्रैल से बंद कर दिया गया था. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से 30 अप्रैल को जारी निर्देशों की पालना में 7 मई को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे शेर त्रिपुर, तारा और सृष्टि समेत बाघ रंभा, महक, नाहर, रानी, सफेद बाघ चीनू और पैंथर कृष्णा के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे.
पढ़ें : पुलिस हिरासत में मौत के बाद टोंक में बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस गाड़ी को किया आग के हवाले
सैंपलिंग के समय सभी वन्यजीवो में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. आईवीआरआई बरेली की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में शेर त्रिपुर में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सफेद बाघ चीनू, शेरनी तारा और पैंथर कृष्णा के सैंपल कोविड-19 की पुनः जांच के लिए भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है. आईवीआरआई बरेली के निर्देशों की पालना में पुनः सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.
नाहरगढ़ जैविक उद्यान के सभी प्राणियों के द्वारा सामान्य आहार लिया जा रहा है. सैंपल भेजने के बाद से अभी तक वन्यजीवों और नाहरगढ़ जैविक उद्यान के अन्य प्राणियों में कोई कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वरिष्ठ पशु चिकित्सक की ओर से कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए वन्यजीवों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां दी गई हैं. नाहरगढ़ में कोविड-19 के संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है.