जयपुर. प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट ली. भीषण गर्मी के बाद सुबह कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain in Rajasthan) हुई. जिससे तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
प्रदेश में नौतपा के साथ भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई थी. इसके साथ तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी जारी था. सूर्यदेव के तीखे तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे थे लेकिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम विभाग ने 2 दिन पहले ही प्री मानसून का अलर्ट जारी कर दिया था. जिसके बाद कई इलाकों में रविवार की सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर में सुबह से ही बादलों और तेज हवाओं की आवाजाही का दौर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें. डीजल@100: श्रीगंगानगर में पेट्रोल के बाद अब डीजल के दामों ने मारा शतक
26 जून से सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में प्री-मानसून (Pre Monsoon in Rajasthan) का असर आगामी दो-तीन दिन तक देखने को मिलेगा. जिससे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन को राहत मिलेगी. पूरे प्रदेश में मानसून 26 जून के आसपास सक्रिय हो जाएगा. इस बार अच्छी बारिश भी दर्ज की जाएगी.
कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में सबसे ज्यादा 34MM बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
आगामी 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ हवा और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी 3 से 4 दिन तक आंधी आने की भी संभावना है. 15 जून से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
बीकानेर और जोधपुर संभाग में 15 जून के बाद मौसम में बदलाव
बीकानेर, जोधपुर संभाग में 15 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इन संभागों में भी बारिश होगी. उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में 15 जून के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. यहां भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट आएगी.