जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त अमित मेहता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि, 24 जनवरी 2017 को पीड़िता के पिता ने आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि, उसकी 17 साल की बेटी 23 जनवरी को सुबह स्कूल गई थी. उसके स्कूल से नहीं लौटने पर पता चला कि, वह स्कूल ही नहीं पहुंची.
यह भी पढे़ं- पंकज सुथार हत्याकांड: पिता ही निकला हत्या का सूत्रधार, 5 लोग गिरफ्तार
वहीं, पड़ोस में रहने वाला अभियुक्त युवक भी घर से लापता है. रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया कि अभियुक्त उसे बहला फुसला कर ले गया है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 फरवरी को नासिक से पीडिता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि, अभियुक्त ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया है.