ETV Bharat / city

राजस्थान में लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 6 आरोपी गिरफ्तार - paper leaked in Rajasthan

जयपुर में रविवार को सीआईयू और नॉर्थ जिला पुलिस ने में लाइब्रेरियन परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गिरोह को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को भी राउंडअप किया है.

सीआईयू टीम, jaipur latest news
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:28 PM IST

जयपुर. राजधानी में रविवार को कमिश्नरेट की सीआईयु और नॉर्थ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज, सुरेंद्र समेत महिला अभ्यर्थी मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रिंटर लैपटॉप मोबाइल और 30 हजार की नकदी बरामद की है. वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिव भगवान और संदीप नेहरा है.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान

संदीप नेहरा मदर्स एजुकेशन हब के नाम से जयपुर में 11 कोचिंग संस्थान चलाता है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी संदीप नेहरा और शिव भगवान मौके से फरार हो गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों सरगनाओं ने अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज के जरिए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पांच लाख रुपये लेकर पेपर मुहैया करवाया था. गिरोह ने यह पेपर व्हाट्सएप के जरिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पेपर और आंसर की सहित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ बियानी कॉलेज के पास आरआर ड्रीम हॉस्टल पर छापा मारा और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया. हालांकि गिरोह के सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की पकड़ से दूर है.

पढ़ेंः अलविदा 2019: सत्ता में रहने के बावजूद विपक्ष की तरह सड़कों पर ही उतरी रही कांग्रेस

वहीं, खास बात यह है कि पुलिस का यह ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले पेपर लीक मामले को लेकर सूचना क्राइम ब्रांच के सीआई नरेंद्र दायमा को मिली. इसके बाद सूचना को पुख्ता कराकर सीआईडी टीम और नॉर्थ जिला पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विद्याधर नगर थाना स्थित एक हॉस्टल पर छापा मारा. यह छापा बियानी कॉलेज के सामने आर.आर.ड्रीम हॉस्टल पर मारा गया.

पढ़ेंः जयपुर में लाइब्रेरियन भर्ती में 30,907 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, कई केंद्रों पर पेपर लीक हुआ

इस दौरान पुलिस को मौके पर अमित, मनोज और प्रदीप नाम के शख्स प्रिंटर से पेपर निकालते हुए पाए गए, साथ ही पुलिस ने मौके से दो महिला अभ्यर्थियों को भी दबोचा. जिनका नाम मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी है. बता दें कि पुलिस ने पेपर की सत्यता के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया. जैसे ही 11:00 बजे पेपर स्टार्ट हुआ तो पुलिस की टीम परीक्षा सेंटर पर पहुंची. जहां पर एक अनुपस्थित पाए गए अभ्यर्थियों के पेपर को लेकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि पेपर लीक हुआ है. पेपर हूबहू पाया गया.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव को लेकर सरकार में घबराहट- सतीश पूनिया

इतना ही नहीं पुलिस ने सत्यता की जांच के लिए गिरफ्तार की गई मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी को हरमाड़ा सेंटर स्थित एग्जाम दिलाने लेकर गई. पुलिस एग्जाम दिलाने के बाद दोनों महिला अभ्यर्थियों को वापस से गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने लेकर आई. यहां लाने के बाद जब पूछताछ हुई तो एक बड़ा नाम सामने आया. पुलिस के मुताबिक जयपुर में मदर्स एजुकेशन हब के नाम से कोचिंग चलाने वाले संदीप नेहरा और शिव भगवान ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लाइब्रेरियन का यह पेपर मुहैया कराया था.

पढ़ेंः बीजेपी पंचायत राज चुनाव में दिखाएंगी अपना दम: सतीश पूनिया

सरगना ने यह पेपर एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले 9:07 बजे व्हाट्सएप पर भेजा, साथ ही पेपर की आंसर शीट भी भेजी गई. इस पर पुलिस ने मिलान करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि संदीप नेहरा और शिव भगवान ने यह पेपर 5 लाख रूपये में 50 से ज्यादा व्यक्तियों को व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप के जरिए मुहैया कराया था. पुलिस ने सभी आरोपियों से को गिरफ्तार करते हुए मौके से लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल समेत 30000 रुपये की नकदी बरामद की है.

हालांकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की कार्रवाई को देख अंडर ग्राउंड हो गए. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही. बता दें कि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग को इसकी सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 का यह पेपर स्थगित किया जाएगा और उसकी परीक्षा दोबारा से होगी.

जयपुर. राजधानी में रविवार को कमिश्नरेट की सीआईयु और नॉर्थ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज, सुरेंद्र समेत महिला अभ्यर्थी मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रिंटर लैपटॉप मोबाइल और 30 हजार की नकदी बरामद की है. वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिव भगवान और संदीप नेहरा है.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान

संदीप नेहरा मदर्स एजुकेशन हब के नाम से जयपुर में 11 कोचिंग संस्थान चलाता है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी संदीप नेहरा और शिव भगवान मौके से फरार हो गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों सरगनाओं ने अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज के जरिए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पांच लाख रुपये लेकर पेपर मुहैया करवाया था. गिरोह ने यह पेपर व्हाट्सएप के जरिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पेपर और आंसर की सहित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ बियानी कॉलेज के पास आरआर ड्रीम हॉस्टल पर छापा मारा और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया. हालांकि गिरोह के सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की पकड़ से दूर है.

पढ़ेंः अलविदा 2019: सत्ता में रहने के बावजूद विपक्ष की तरह सड़कों पर ही उतरी रही कांग्रेस

वहीं, खास बात यह है कि पुलिस का यह ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले पेपर लीक मामले को लेकर सूचना क्राइम ब्रांच के सीआई नरेंद्र दायमा को मिली. इसके बाद सूचना को पुख्ता कराकर सीआईडी टीम और नॉर्थ जिला पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विद्याधर नगर थाना स्थित एक हॉस्टल पर छापा मारा. यह छापा बियानी कॉलेज के सामने आर.आर.ड्रीम हॉस्टल पर मारा गया.

पढ़ेंः जयपुर में लाइब्रेरियन भर्ती में 30,907 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, कई केंद्रों पर पेपर लीक हुआ

इस दौरान पुलिस को मौके पर अमित, मनोज और प्रदीप नाम के शख्स प्रिंटर से पेपर निकालते हुए पाए गए, साथ ही पुलिस ने मौके से दो महिला अभ्यर्थियों को भी दबोचा. जिनका नाम मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी है. बता दें कि पुलिस ने पेपर की सत्यता के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया. जैसे ही 11:00 बजे पेपर स्टार्ट हुआ तो पुलिस की टीम परीक्षा सेंटर पर पहुंची. जहां पर एक अनुपस्थित पाए गए अभ्यर्थियों के पेपर को लेकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि पेपर लीक हुआ है. पेपर हूबहू पाया गया.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव को लेकर सरकार में घबराहट- सतीश पूनिया

इतना ही नहीं पुलिस ने सत्यता की जांच के लिए गिरफ्तार की गई मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी को हरमाड़ा सेंटर स्थित एग्जाम दिलाने लेकर गई. पुलिस एग्जाम दिलाने के बाद दोनों महिला अभ्यर्थियों को वापस से गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने लेकर आई. यहां लाने के बाद जब पूछताछ हुई तो एक बड़ा नाम सामने आया. पुलिस के मुताबिक जयपुर में मदर्स एजुकेशन हब के नाम से कोचिंग चलाने वाले संदीप नेहरा और शिव भगवान ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लाइब्रेरियन का यह पेपर मुहैया कराया था.

पढ़ेंः बीजेपी पंचायत राज चुनाव में दिखाएंगी अपना दम: सतीश पूनिया

सरगना ने यह पेपर एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले 9:07 बजे व्हाट्सएप पर भेजा, साथ ही पेपर की आंसर शीट भी भेजी गई. इस पर पुलिस ने मिलान करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि संदीप नेहरा और शिव भगवान ने यह पेपर 5 लाख रूपये में 50 से ज्यादा व्यक्तियों को व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप के जरिए मुहैया कराया था. पुलिस ने सभी आरोपियों से को गिरफ्तार करते हुए मौके से लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल समेत 30000 रुपये की नकदी बरामद की है.

हालांकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की कार्रवाई को देख अंडर ग्राउंड हो गए. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही. बता दें कि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग को इसकी सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 का यह पेपर स्थगित किया जाएगा और उसकी परीक्षा दोबारा से होगी.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में कमिश्नरेट की सीआईयु और नॉर्थ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


Body:गिरफ्तार आरोपियों में अमित चौधर, प्रदीप, मनोज, सुरेंद्र समेत महिला अभ्यर्थी मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रिंटर लैपटॉप मोबाइल और 30 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिव भगवान और संदीप नेहरा है। संदीप नेहरा मदर्स एजुकेशन हब के नाम से जयपुर में 11 कोचिंग संस्थान चलाता है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी संदीप नेहरा और शिव भगवान मौके से फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों सरगनाओं ने अमित चौधरी, प्रदीप, मनोज के जरिए लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पांच लाख रुपये लेकर पेपर मुहैया करवाया था। गिरोह ने यह पेपर व्हाट्सएप के जरिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पेपर और आंसर की सहित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने टीम के साथ बियानी कॉलेज के पास आरआर ड्रीम हॉस्टल पर छापा मारा और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया।
हालांकि गिरोह के सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की पकड़ से दूर है। खास बात यह है कि पुलिस का यह ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले पेपर लीक मामले को लेकर सूचना क्राइम ब्रांच के सीआई नरेंद्र दायमा को मिली। इसके बाद सूचना को पुख्ता कराकर सीआईडी टीम और नॉर्थ जिला पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विद्याधर नगर थाना स्थित एक हॉस्टल पर छापा मारा। यह छापा बियानी कॉलेज के सामने आर आर ड्रीम हॉस्टल पर मारा गया। इस दौरान पुलिस को मौके पर अमित, मनोज और प्रदीप नाम के शख्स प्रिंटर से पेपर निकालते हुए पाए गए। साथ ही पुलिस ने मौके से दो महिला अभ्यर्थियों को भी दबोचा। जिनका नाम मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी है। पुलिस ने पेपर की सत्यता के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया जैसे ही 11:00 बजे पेपर स्टार्ट हुआ तो पुलिस की टीम परीक्षा सेंटर पर पहुंची। जहां पर एक अनुपस्थित पाए गए अभ्यर्थियों के पेपर को लेकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि पेपर लीक हुआ है। पेपर हूबहू पाया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने सत्यता की जांच के लिए गिरफ्तार की गई मौसम चौधरी और ब्रह्मा चौधरी को हरमाड़ा सेंटर स्थित एग्जाम दिलाने लेकर गई। पुलिस एग्जाम दिलाने के बाद दोनों महिला अभ्यर्थियों को वापस से गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने लेकर आई। यहां लाने के बाद जब पूछताछ हुई तो एक बड़ा नाम सामने आया। पुलिस के मुताबिक जयपुर में मदर्स एजुकेशन हब के नाम से कोचिंग चलाने वाले संदीप नेहरा और शिव भगवान ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लाइब्रेरियन का यह पेपर मुहैया कराया था।
सरगना ने यह पेपर एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले 9:07 बजे व्हाट्सएप पर भेजा। साथ ही पेपर की आंसर शीट भी भेजी गई। इस पर पुलिस ने मिलान करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि संदीप नेहरा और शिव भगवान ने यह पेपर 5 लाख रूपये में 50 से ज्यादा व्यक्तियों को व्हाट्सएप के अलग-अलग ग्रुप के जरिए मुहैया कराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों से को गिरफ्तार करते हुए मौके से लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल समेत 30000 रुपये की नकदी बरामद की है। हालांकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद सरगना संदीप नेहरा और शिव भगवान पुलिस की कार्रवाई को देख अंडर ग्राउंड हो गए। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही।






Conclusion:पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग को इसकी सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 का यह पेपर स्थगित किया जाएगा और उसकी परीक्षा दोबारा से होगी।

बाईट- अशोक कुमार गुप्ता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.