ETV Bharat / city

कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को भी खोलने की मांग, स्कूल शिक्षा परिवार ने CM को लिखा पत्र

कोरोना काल में करीब 10 महीने से बंद कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. इसके अतिरिक्त चुनाव से पहले निजी स्कूल संचालकों से किए वादे भी पूरे करने की मांग की है.

rajasthan news, स्कूल शिक्षा परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र,letter for school opening
राजस्थान में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने की मांग
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:07 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर स्कूलों को पूरी तरह अनलॉक करने की मांग की है.

पढ़ें: सिरोही पहुंचे वैभव गहलोत के तीखे तेवर, कहा- किसानों के साथ केंद्र सरकार टाइम पास कर रही है

स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने पत्र में लिखा है कि 14 मार्च 2020 से स्कूल पूरी तरह बंद हैं. इसकी वजह से लघु और मध्यम स्तर के स्कूल संचालक, उनमें पढ़ने वाले बच्चे और काम करने वाले कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना का प्रभाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले दिनों सरकार ने कक्षा 9 से12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसके आशानुरूप परिणाम सामने आए हैं. इसलिए अब सरकार को हर स्तर के स्कूलों को अनलॉक करने के आदेश जारी करने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और शिक्षा मंत्री से इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लेने की मांग की है.

rajasthan news, स्कूल शिक्षा परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र
स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: प्रतापगढ़: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 34 बस और 14 छोटे वाहन का किया गया अधिग्रहण

इसके साथ ही स्कूल शिक्षा परिवार की और से मांग की गई है कि चुनाव से पहले निजी स्कूल संचालकों से कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो जल्द पूरा किया जाए. इनमें आरटीई के प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू करने, निजी शिक्षण संस्थाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए बोर्ड का गठन करने और निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति बनाने की मांग शामिल है.

जयपुर. कोरोना काल में कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर स्कूलों को पूरी तरह अनलॉक करने की मांग की है.

पढ़ें: सिरोही पहुंचे वैभव गहलोत के तीखे तेवर, कहा- किसानों के साथ केंद्र सरकार टाइम पास कर रही है

स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने पत्र में लिखा है कि 14 मार्च 2020 से स्कूल पूरी तरह बंद हैं. इसकी वजह से लघु और मध्यम स्तर के स्कूल संचालक, उनमें पढ़ने वाले बच्चे और काम करने वाले कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना का प्रभाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले दिनों सरकार ने कक्षा 9 से12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसके आशानुरूप परिणाम सामने आए हैं. इसलिए अब सरकार को हर स्तर के स्कूलों को अनलॉक करने के आदेश जारी करने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और शिक्षा मंत्री से इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लेने की मांग की है.

rajasthan news, स्कूल शिक्षा परिवार, मुख्यमंत्री को पत्र
स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: प्रतापगढ़: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 34 बस और 14 छोटे वाहन का किया गया अधिग्रहण

इसके साथ ही स्कूल शिक्षा परिवार की और से मांग की गई है कि चुनाव से पहले निजी स्कूल संचालकों से कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो जल्द पूरा किया जाए. इनमें आरटीई के प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू करने, निजी शिक्षण संस्थाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए बोर्ड का गठन करने और निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति बनाने की मांग शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.