ETV Bharat / city

#JeeneDo: राजधानी में न महिलाएं सुरक्षित न बच्चियां, कहीं शादी का झांसा तो कहीं अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास - #pocso_act

गुलाबी नगरी पर लगे ये दाग अच्छे नहीं हैं. दाग जो महिलाओं के साथ हुई ज्यादती की दास्तां बयान करते हैं. हैरानी की बात है कि प्रदेश की राजधानी में बेखौफ होकर घिनौनी वारदातें की जा रही हैं. जो जताता है कि शैतानों को कानून और प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है. महज 24 घण्टों में जयपुर के अलग-अलग इलाकों से ऐसे मामले सामने आए हैं जो महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर किए गए वादों की धज्जियां उड़ाते हैं.

JeeneDo
जयपुर में crime against women
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:23 AM IST

जयपुर: राजधानी में लगातार बढ़ती दुष्कर्म और सरेराह छेड़छाड़ और अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास की घटनाओं ने शहर की छवि को पूरी तरह से कलंकित कर के रख दिया है. शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के तीन मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक मामला एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के प्रयास का भी शामिल है.

जयपुर : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

केस नम्बर 1, वीडियो वायरल करने की धमकी: दुष्कर्म का पहला मामला जालूपुरा थाने में दर्ज किया गया है. यहां मामला ब्लैकमेलिंग का है. एक 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथी ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि हिमांशु नाम के एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और मिलने के लिए बुला कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. उसने युवती की धमकाया कि अगर उसने इस राज का फाश किया तो वो उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.


केस नम्बर 2, शारीरिक संबंध बनाए, गर्भवती हुई तो मारपीट कर भागा: दुष्कर्म का दूसरा मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुआ है. जहां शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया गया. जब पीड़ित गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने का दबाव डाल कर उससे मारपीट की गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात बंगाल के रहने वाले राजू अली से हुई थी. जिसने खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ रखा. इस दौरान पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए. गर्भवती होने पर पीड़िता ने आरोपी से शादी करने को कहा. जिसके बाद आरोपी ने उस (पीड़िता) पर गर्भपात का दबाव डाला. जब पीड़िता ने गर्भपात कराने से मना कियातो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दे शहर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.


केस नम्बर 3, नाबालिग संग दुष्कर्म का प्रयास: राजधानी के आमेर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. इस संबंध में छात्रा के पिता ने आमेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पूरे घटनाक्रम का जिक्र है. बताया गया है कि शुक्रवार को जब दोपहर 1 बजे किसी काम से घर से बाहर निकली तभी रास्ते में उसके साथ 3 युवकों ने छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने तीनों युवकों का विरोध किया तो आरोपियों ने सरेराह छात्रा को अगवा कर लिया और एक सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कुछ लोग मदद के लिए आए तो लोगों को अपनी ओर आता देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. उसके बाद छात्रा ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और आमेर थाने में नानकराम, लालाराम और रामजीलाल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जयपुर: राजधानी में लगातार बढ़ती दुष्कर्म और सरेराह छेड़छाड़ और अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास की घटनाओं ने शहर की छवि को पूरी तरह से कलंकित कर के रख दिया है. शहर के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के तीन मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक मामला एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म के प्रयास का भी शामिल है.

जयपुर : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

केस नम्बर 1, वीडियो वायरल करने की धमकी: दुष्कर्म का पहला मामला जालूपुरा थाने में दर्ज किया गया है. यहां मामला ब्लैकमेलिंग का है. एक 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथी ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि हिमांशु नाम के एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और मिलने के लिए बुला कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. उसने युवती की धमकाया कि अगर उसने इस राज का फाश किया तो वो उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.


केस नम्बर 2, शारीरिक संबंध बनाए, गर्भवती हुई तो मारपीट कर भागा: दुष्कर्म का दूसरा मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुआ है. जहां शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया गया. जब पीड़ित गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने का दबाव डाल कर उससे मारपीट की गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात बंगाल के रहने वाले राजू अली से हुई थी. जिसने खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ रखा. इस दौरान पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए. गर्भवती होने पर पीड़िता ने आरोपी से शादी करने को कहा. जिसके बाद आरोपी ने उस (पीड़िता) पर गर्भपात का दबाव डाला. जब पीड़िता ने गर्भपात कराने से मना कियातो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दे शहर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.


केस नम्बर 3, नाबालिग संग दुष्कर्म का प्रयास: राजधानी के आमेर थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. इस संबंध में छात्रा के पिता ने आमेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पूरे घटनाक्रम का जिक्र है. बताया गया है कि शुक्रवार को जब दोपहर 1 बजे किसी काम से घर से बाहर निकली तभी रास्ते में उसके साथ 3 युवकों ने छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने तीनों युवकों का विरोध किया तो आरोपियों ने सरेराह छात्रा को अगवा कर लिया और एक सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कुछ लोग मदद के लिए आए तो लोगों को अपनी ओर आता देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. उसके बाद छात्रा ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और आमेर थाने में नानकराम, लालाराम और रामजीलाल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.