जयपुर. राजधानी में पिछले 17 घंटे से दहशत फैलाने वाले लेपर्ड को अब तक वन विभाग की टीम नहीं खोज पाई है. जहां गुरुवार देर रात को एसएमएस स्कूल में लेपर्ड की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तो वहीं शुक्रवार अलसुबह लेपर्ड को सुबोध स्कूल में देखा गया.
ऐसे में सूचना पर वन विभाग की टीम सुबोध स्कूल पहुंची, तब तक लेपर्ड वहां से भाग निकला और फिर बाद में लेपर्ड के विधानसभा के पीछे एक रेस्टोरेंट के बाहर देखे जाने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली. सूचना पर वन विभाग की टीम विधानसभा के पीछे स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंची और उसके आसपास के एरिया में भी लेपर्ड की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके साथ ही एसएमएस ग्राउंड में भी लेपर्ड की तलाश में वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
पढ़ेंः वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने की प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग
सर्च ऑपरेशन में लगी टीम के सदस्य डॉ अरविंद माथुर का कहना है कि लेपर्ड स्वभाव से काफी शर्मीले होते हैं और ऐसे में लेपर्ड लोगों को देखकर झाड़ियों में या फिर सुनसान जगह पर छिप जाते हैं. माथुर ने आमजन से अपील भी की है कि यदि उन्हें लेपर्ड दिखाई दे तो उसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दें और उसके पास जाने की या फिर छेड़छाड़ करने की कोशिश ना करें क्योंकि छेड़छाड़ करने पर लेपर्ड आक्रमक हो सकता है.