जयपुर. रामनगरिया थाना इलाके की निर्माणाधीन इमारत में रह रहे करीब 150 मजदूरों को ठेकेदार ने अपने हाल पर छोड़ दिया. ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर ने आगे आकर ना केवल इन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध कराई, बल्कि थाना अधिकारी को मौके पर तलब कर भविष्य में भोजन उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया.
प्राधिकरण के सचिव भूपेंद्र कुमार मीना को टेलीफोन पर जानकारी मिली कि निर्माणाधीन इमारत में करीब 150 मजदूर फंसे हुए हैं. इनके पास 5 दिन से खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं है. इस पर सचिव ने नया सवेरा एनजीओ से संपर्क कर मौके पर जाकर प्रभावितों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई. वहीं थाना अधिकारी को तलब कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए.
यह भी पढे़ं- Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 100 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम
सचिव ने थाना अधिकारी को जिम्मेदारी दी है कि मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की जाए और उन्हें मास्क वितरित कराएं. इसके साथ ही मजदूरों को भी हिदायत दी गई कि वे महामारी से बचने के लिए बार-बार हाथ धोए और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बना कर रहे.