जयपुर. बीते 27 दिनों से स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का आंदोलन अब उग्र होने लगा है. 5 महिला अभ्यर्थी दो दिन से जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर पानी की टंकी पर बैठी थी. लेकिन रविवार रात को मुख्यमंत्री की अपील के बाद सभी अभ्यार्थी पानी की टंकी से नीचे उतर गईं. वहीं आज राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और वार्ता की.
आपको बता दें कि 3 से 13 जनवरी के बीच में व्याख्याता परीक्षा होनी है. लेकिन डेढ़ लाख अभ्यार्थी ऐसे है जो इस परीक्षा से बाहर हो रहे है और वो सभी अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
उधर, सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और एक अभ्यर्थी के बीच करीब डेढ़ मिनट का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. इस वायरल ऑडियो में मंत्री डोटासरा अभ्यर्थी से बातचीत में कहते नजर आ रहे हैं कि परीक्षा की तिथि आरपीएससी तय करती है, सरकार नहीं.
यह भी पढ़ें : राजस्थान की निःशुल्क दवा योजना देश में एक बार फिर अव्वल
अब इस वायरल ऑडियो को लेकर मंत्री के अंदाज को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं अभ्यर्थियों को अब एक बार फिर सीएम स्तर पर इस मामले में होने वाली वार्ता के बाद ही किसी तरह का कोई हल हो पाने की उम्मीद है.