जयपुर. रीट पेपर लीक के प्रकरण (Reet Paper Leak Case) में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र प्राप्त करने और उसे सॉल्व करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि बुधवार को जालौर निवासी शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुराचंद थाना सरवाना जिला जालौर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है.
एसओजी को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी जिसके खिलाफ एसओजी ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवा रखा था. अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि शैतान सिंह ने रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त किया और उसे सॉल्व कर अन्य लाभार्थियों तक पहुंचाया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उससे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे का अनुसंधान किया जाएगा. वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी ने कुल 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. Rajasthan SOG Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार, अब तक 41 चढ़े हत्थे
यह है पूरा मामला : बता दें कि 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपये में डील की. कृपाल मीणा ने डील कर प्रश्न पत्रों को उदाराम विश्नोई को बेच दिया. जिसके बाद उदाराम ने यह पेपर आगे भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेज दिया. जिसके बाद से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गए. इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.