चाकसू (जयपुर). राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे करीब अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर में रिसाव की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर शिवदासपुरा थाना एसएचओ इंद्राराज मरोडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
इसके साथ ही अग्निशमन की गाड़ी और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. बता दें कि टैंकर से गैस के रिसाव को रोकने के सारे प्रयास तत्काल प्रभाव से शुरू किए गए. अमोनिया गैस का यह टैंकर गुजरात का बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो अमोनिया गैस से भरे टैंकर में रिसाव का मुख्य कारण रास्ते में शिवदासपुरा रिंग रोड अंडरपास की छत से गैस टैंकर के ऊपरी हिस्सा का टकरा जाना बताया गया है. जिसके बाद टैंकर में गैस का रिसाव शुरू हो गया.
पढ़ेंः अजमेरः मकान में गैस रिसाव से हुआ धमाका, युवती झुलसी
हालांकि, पुलिस के साथ अग्निशमन और सिविल डिफेंस टीम ने तत्काल प्रभाव से पहुंच कर टैंकर में हो रहे गैस रिसाव को बन्द करने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक टैंकर चालक घटना के बाद से ही गायब बताया जा रहा है. उधर पुलिस ने एहतियात के तौर पर आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया है.