ETV Bharat / city

Exclusive: हेमाराम इस्तीफा प्रकरण में कटारिया का बड़ा बयान, कहा- 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी ये सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजस्थान की सियासत गर्म हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर कहा है कि कांग्रेस में अंदर ही अंदर ज्वालामुखी इकट्ठा हो गया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार अपने 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी, उससे पहले ही गिर जाएगी. ईटीवी भारत के साथ गुलाबचंद कटारिया की पूरी बातचीत देखें...

Gulabchand Kataria statement, Gulabchand Kataria interview
हेमाराम इस्तीफा प्रकरण में गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे प्रकरण पर सियासत गरमा गई है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर कहा है कि ये प्रदेश सरकार एक न एक दिन जाएगी और 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि ये रीडिंग मेरी आज भी है और कल भी रहेगी.

हेमाराम चौधरी मामले में गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हेमाराम चौधरी ने इस्तीफा दिया है. मतलब अंदर ही अंदर उनके ज्वालामुखी इकट्ठा हो चुका है. हालांकि कांग्रेस में ये फूट तो 1 साल पहले दिखने लगी थी, लेकिन तब कांग्रेस आलाकमान ने दखल दिया, कमेटी अभी बना दी और आश्वासन भी दिया, लेकिन अब हेमाराम चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. मतलब साफ है कि प्रदेश की सरकार कमजोर है और जब सरकार कमजोर होती है, तो ना जनता की तरफ ध्यान होता है, ना जनता का काम होता है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि जिस दिन आश्वासन की पूर्ति नहीं हुई, तब विधायकों में गुस्सा फिर फूटेगा और यह सरकार जाएगी. कटारिया ने कहा कि यह बात में इसलिए नहीं कह रहा कि प्रतिपक्ष में हूं. जो हालात दिख रहे हैं, उसमें यह सब नजर आ रहा है, क्योंकि जब सरकार कमजोर होती है तो अधिकारियों के काम करने का तरीका भी बदल जाता है और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है.

कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए किए गए काम की लिस्ट जारी करे गहलोत सरकार

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन मामले में लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया. कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ऑक्सीजन के लिए केवल दिल्ली को दोष देती है, लेकिन केंद्र ने जहां जितनी आवश्यकता हुई मदद की. वहीं वैक्सीन मामले में तो राज्य सरकार कहती है कि 3 हजार करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार है, लेकिन 50 करोड़ ही अब तक खर्च हुए और उसमें भी वैक्सीन नहीं होने का दोष केंद्र सरकार को देती है.

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कटारिया का सीएम गहलोत पर निशाना

कटारिया के अनुसार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अब हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने 1 साल पहले जो मदद की उस फंड से अब तक राजस्थान में कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया. कटारिया ने प्रदेश सरकार से पिछले 1 साल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए किए गए कार्यों की सूची सार्वजनिक करने की मांग भी की.

आमदनी है नहीं और मुख्यमंत्री देते हैं बड़े आश्वासन, पूरा कैसे करेंगे

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार मुख्यमंत्री कहते हैं कि एक मांगेंगे, तीन देंगे, लेकिन मुझे अफसोस होता है कि प्रदेश सरकार ऐसा करेगी कैसे. क्योंकि आमदनी ही नहीं है. कटारिया के अनुसार मौजूदा समय में 80% आमदनी प्रदेश सरकारों की कम हो गई. ऐसे में झूठे आश्वासन देकर आखिर कब तक जनता और अन्य लोगों को संतुष्ट किया जा सकेगा.

कटारिया ने यह भी कहा कि न केवल सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक, बल्कि निर्दलीय और वह बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायक भी अंदर ही अंदर कुलबुला रहे हैं, क्योंकि उनको दिए गए आश्वासन भी पूरे नहीं हुए. ऐसे में हेमाराम चौधरी की तरह इनके अंदर का रोष भी आज नहीं तो कल सामने आ ही जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे प्रकरण पर सियासत गरमा गई है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर कहा है कि ये प्रदेश सरकार एक न एक दिन जाएगी और 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि ये रीडिंग मेरी आज भी है और कल भी रहेगी.

हेमाराम चौधरी मामले में गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हेमाराम चौधरी ने इस्तीफा दिया है. मतलब अंदर ही अंदर उनके ज्वालामुखी इकट्ठा हो चुका है. हालांकि कांग्रेस में ये फूट तो 1 साल पहले दिखने लगी थी, लेकिन तब कांग्रेस आलाकमान ने दखल दिया, कमेटी अभी बना दी और आश्वासन भी दिया, लेकिन अब हेमाराम चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. मतलब साफ है कि प्रदेश की सरकार कमजोर है और जब सरकार कमजोर होती है, तो ना जनता की तरफ ध्यान होता है, ना जनता का काम होता है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कि जिस दिन आश्वासन की पूर्ति नहीं हुई, तब विधायकों में गुस्सा फिर फूटेगा और यह सरकार जाएगी. कटारिया ने कहा कि यह बात में इसलिए नहीं कह रहा कि प्रतिपक्ष में हूं. जो हालात दिख रहे हैं, उसमें यह सब नजर आ रहा है, क्योंकि जब सरकार कमजोर होती है तो अधिकारियों के काम करने का तरीका भी बदल जाता है और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है.

कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए किए गए काम की लिस्ट जारी करे गहलोत सरकार

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन मामले में लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया. कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ऑक्सीजन के लिए केवल दिल्ली को दोष देती है, लेकिन केंद्र ने जहां जितनी आवश्यकता हुई मदद की. वहीं वैक्सीन मामले में तो राज्य सरकार कहती है कि 3 हजार करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार है, लेकिन 50 करोड़ ही अब तक खर्च हुए और उसमें भी वैक्सीन नहीं होने का दोष केंद्र सरकार को देती है.

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कटारिया का सीएम गहलोत पर निशाना

कटारिया के अनुसार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अब हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने 1 साल पहले जो मदद की उस फंड से अब तक राजस्थान में कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया. कटारिया ने प्रदेश सरकार से पिछले 1 साल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए किए गए कार्यों की सूची सार्वजनिक करने की मांग भी की.

आमदनी है नहीं और मुख्यमंत्री देते हैं बड़े आश्वासन, पूरा कैसे करेंगे

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार मुख्यमंत्री कहते हैं कि एक मांगेंगे, तीन देंगे, लेकिन मुझे अफसोस होता है कि प्रदेश सरकार ऐसा करेगी कैसे. क्योंकि आमदनी ही नहीं है. कटारिया के अनुसार मौजूदा समय में 80% आमदनी प्रदेश सरकारों की कम हो गई. ऐसे में झूठे आश्वासन देकर आखिर कब तक जनता और अन्य लोगों को संतुष्ट किया जा सकेगा.

कटारिया ने यह भी कहा कि न केवल सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक, बल्कि निर्दलीय और वह बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायक भी अंदर ही अंदर कुलबुला रहे हैं, क्योंकि उनको दिए गए आश्वासन भी पूरे नहीं हुए. ऐसे में हेमाराम चौधरी की तरह इनके अंदर का रोष भी आज नहीं तो कल सामने आ ही जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.