ETV Bharat / city

जयपुरः वकीलों ने किया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का घेराव - Jaipur latest news

नगर निगम हेरिटेज में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्षों की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने के मामले में सोनिया गांधी को लिखे पत्र से वकीलों में आक्रोश है. इस आक्रोश ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया और पत्र लिखने से नाराज वकीलों ने दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा का घेराव किया. इसके बाद अध्यक्ष सुनील शर्मा को माफीनामा लिखना पड़ा.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का घेराव
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:18 AM IST

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्षों की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने के मामले में सोनिया गांधी को लिखे पत्र से वकीलों में आक्रोश है. इस आक्रोश ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया और पत्र लिखने से नाराज वकीलों ने दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा का घेराव किया. इसके बाद अध्यक्ष सुनील शर्मा को माफीनामा लिखना पड़ा.

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का घेराव

कलेक्ट्रेट में स्थित दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को बड़ी संख्या में वकील पहुंचे और पत्र में वकीलों का जिक्र होने से नाराजगी जताई. डॉक्टर सुनील शर्मा ने सभी वकीलों की ओर से सोनिया गांधी को नगर निगम हैरिटेज में अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने के लिए पत्र लिखा था. वकीलों का कहना था कि यदि उन्हें पत्र लिखना था तो व्यक्तिगत रूप से लिखते हैं, पत्र में वकील समुदाय का जिक्र नहीं करना चाहिए था.

इस दौरान वकीलों और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा में काफी देर तक नोकझोंक भी हुई. आखिर में डॉक्टर सुनील शर्मा को वकीलों से माफी मांगनी पड़ी और लिखित में माफी नामा भी लिखा. डॉक्टर सुनील शर्मा ने पत्र में लिखा कि 4 नवंबर को मैंने बार एसोसिएशन और सभी वकीलों की ओर से सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें हैरीटेज नगर निगम में अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने की अनुशंसा की गई. सुनील शर्मा ने लिखा कि कुछ अधिवक्ता मेरे पास आए थे और अपनी भाभी को मेयर बनाने के लिए अनुशंसा करने की प्रार्थना की थी. इस पर वकील होने के नाते विपिन अग्रवाल के चेंबर में यह पत्र लिखा गया. यह पत्र अभी भी विपिन अग्रवाल के पास ही है.

पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी सभी 6 नगर निगमों में बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी: गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हेरिटेज नगर निगम का महापौर अल्पसंख्यक समुदाय से बनाने की मांग की थी, उस पर मैं शर्मिंदा हूं और लिखित में वकील समुदाय से बिना शर्त माफी मांगता हूं और भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती मेरे द्वारा नहीं की जाएगी. इसी तरह का माफीनामा दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पत्र में जो लिखा गया है वह मेरे निजी विचार हो सकते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय और बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मेरी कोई भावना नहीं है और ना ही कभी भविष्य में रहेगी.

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्षों की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने के मामले में सोनिया गांधी को लिखे पत्र से वकीलों में आक्रोश है. इस आक्रोश ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया और पत्र लिखने से नाराज वकीलों ने दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा का घेराव किया. इसके बाद अध्यक्ष सुनील शर्मा को माफीनामा लिखना पड़ा.

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का घेराव

कलेक्ट्रेट में स्थित दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को बड़ी संख्या में वकील पहुंचे और पत्र में वकीलों का जिक्र होने से नाराजगी जताई. डॉक्टर सुनील शर्मा ने सभी वकीलों की ओर से सोनिया गांधी को नगर निगम हैरिटेज में अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने के लिए पत्र लिखा था. वकीलों का कहना था कि यदि उन्हें पत्र लिखना था तो व्यक्तिगत रूप से लिखते हैं, पत्र में वकील समुदाय का जिक्र नहीं करना चाहिए था.

इस दौरान वकीलों और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा में काफी देर तक नोकझोंक भी हुई. आखिर में डॉक्टर सुनील शर्मा को वकीलों से माफी मांगनी पड़ी और लिखित में माफी नामा भी लिखा. डॉक्टर सुनील शर्मा ने पत्र में लिखा कि 4 नवंबर को मैंने बार एसोसिएशन और सभी वकीलों की ओर से सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसमें हैरीटेज नगर निगम में अल्पसंख्यक समुदाय से ही मेयर बनाने की अनुशंसा की गई. सुनील शर्मा ने लिखा कि कुछ अधिवक्ता मेरे पास आए थे और अपनी भाभी को मेयर बनाने के लिए अनुशंसा करने की प्रार्थना की थी. इस पर वकील होने के नाते विपिन अग्रवाल के चेंबर में यह पत्र लिखा गया. यह पत्र अभी भी विपिन अग्रवाल के पास ही है.

पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी सभी 6 नगर निगमों में बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी: गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हेरिटेज नगर निगम का महापौर अल्पसंख्यक समुदाय से बनाने की मांग की थी, उस पर मैं शर्मिंदा हूं और लिखित में वकील समुदाय से बिना शर्त माफी मांगता हूं और भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती मेरे द्वारा नहीं की जाएगी. इसी तरह का माफीनामा दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पत्र में जो लिखा गया है वह मेरे निजी विचार हो सकते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय और बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मेरी कोई भावना नहीं है और ना ही कभी भविष्य में रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.