जयपुर. प्रदेश के जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया. जिसमें उन्हेंने कोटखावदा, चाकसू, फागी और सांभर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू के क्षेत्राधिकार में रखने का विरोध जताया. उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह इन सभी तहसीलों को एडीएम द्वितीय जयपुर जिले के क्षेत्राधिकार में रखा जाए. इस संबंध में मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान वकीलों की ओर से नारेबाजी की गई. वहीं, राज्य सरकार ने निर्णय कर एक नए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुख्यालय दूदू का गठन किया है. जिनके क्षेत्राधिकार में दूदू, फागी, मोजमाबाद, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल, चाकसू, फुलेरा कोटखावदा का क्षेत्राधिकार दिया गया है.
शर्मा ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से चाकसू, कोटखावदा की दूरी दूदू एडीएम से 100 किलोमीटर है. यहां के लिए सीधा आवागमन का साधन भी उपलब्ध नहीं है. जबकि जयपुर में स्थित एडीएम कार्यालय की दूरी लगभग 45 किलोमीटर ही है. इसी प्रकार सांभर से जयपुर की दूरी 30 किलोमीटर दूर है. इसके लिए सीधे आवागमन के साधन भी उपलब्ध हैं.
पढ़ें: एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड
इसी प्रकार सांभर, फुलेरा, किशनगढ़ रेनवाल, चाकसू, कोटखावदा के वकील और आम जनता किसी न किसी कार्य से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में आती है. जिससे उनको पैरवी करने और आम जनता को पैरवी करवाने में सुविधा भी रहती है. ऐसे में आमजन और अधिवक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चाकसू, कोटखावदा, फागी, सांभर, फुलेरा, किशनगढ़ रेनवाल को पहले की तरह एडीएम द्वितीय के क्षेत्राधिकार में ही रखा जाए.
वकीलों ने इस संबंध में संभागीय आयुक्त समित शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. सुनील शर्मा ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो कार्यकारिणी की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. उसी के अनुसार आगे कदम बढ़ाया जाएगा. इस दौरान अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा के अलावा महासचिव गजराज सिंह राजावत सहित अन्य वकील मौजूद रहे.