जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा 5500 पदों के लिए आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. जिसकी आंसर-की जारी करने के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों से आंसर शीट में आपत्ति होने पर ऑनलाइन आपत्ति मांगी गई है.
आंसर की के लिए 15 नवंबर के बाद किसी भी तरह की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण को शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा 12 नवंबर को देर रात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी और 72 घंटे के अंदर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी
पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 12 लाख 41 हजार अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई. परीक्षा के बाद आंसर-की जारी कर अभ्यर्थियों से 15 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज घर आने को कहा गया है और आपत्ति दर्ज कराने की रविवार को अंतिम तारीख है. यदि पुलिस मुख्यालय को 15 नवंबर तक किसी भी तरह की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो फिर भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण को 16 नवंबर से पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू कर दिया जाएगा. जिससे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को जल्द पूरा करा जा सके.
यह भी पढ़ें. Special: डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने 4 महीने पूरे, दिवाली पर भी नहीं हो सका संगठन का गठन
गौरतलब है कि 6, 7 और 8 नवंबर को पुलिस मुख्यालय द्वारा 6 पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसके लिए 650 से भी ज्यादा केंद्र स्थापित किए गए. परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा प्रदेश में अनेक जिलों में ऐसे लोगों को भी दबोचा गया, जो पेपर लीक करने के नाम पर लोगों से रुपए लेकर ठगी कर रहे थे.