ETV Bharat / city

जलदाय विभाग में बड़े स्तर पर तबादलेः 4 एसीई, 13 एसई, 55 एक्सईएन, 132 एईएन के ट्रांसफर - जयपुर की खबर

जयपुर जलदाय विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 13 अधीक्षण अभियंता, 55 अधिशासी अभियंता और 132 सहायक अभियंताओं के तबादले किए गए हैं.

जयपुर जलदाय विभाग, jaipur water supply department
जलदाय विभाग में बड़े स्तर पर तबादले
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 8:36 PM IST

जयपुर. जलदाय विभाग में शनिवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. बड़ी संख्या में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को इधर उधर किया गया है. जानकारी के अनुसार 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 13 अधीक्षण अभियंता, 55 अधिशासी अभियंता और 132 सहायक अभियंताओं के तबादले किए गए हैं.

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने दो आईएएस और एक RAS सहित अन्य को जारी किया अवमानना नोटिस

जानकारी के अनुसार महेश जांगिड़ को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र कोटा, मोहन लाल सैनी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ड्रिलिंग क्षेत्र जयपुर, भगवान सहाय मीणा को अतिरक्त मुख्य अभियंता शहरी जयपुर और देवराज सोलंकी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण जयपुर के पद पर लगाया गया है.

जयपुर जलदाय विभाग, jaipur water supply department
जलदाए विभाग

अधीक्षण अभियंताओं की बात की जाए तो भरत सिंह को वृत्त बाड़मेर, सुरेश चंद जैन को परियोजना वृत्त बाड़मेर, जगदीश प्रसाद जोरवाल को परियोजना वृत्त सांचौर जालौर, मुकेश चंद्र गर्ग को अधीक्षण अभियंता द्वितीय (गुणवत्ता नियंत्रण) जयपुर, चुन्नीलाल को वृत्त सीकर, शिवदयाल मीणा को परियोजना वृत्त चूरू लगया गया.

वहीं, राज सिंह चौधरी को वृत्त कोटा, मोहन लाल मीणा को आरयूआईडीपी जयपुर, राजीव कुमार को वृत्त अजमेर, कांतिलाल कांत को वृत्त डूंगरपुर, डूंगरपुर शंकरलाल मेघवाल को वृत्त धौलपुर, ऋषि कुमार शर्मा को वृत्त जैसलमेर और मुकेश गोयल को वृत्त राजसमंद लगाया गया है. इन तबादलों में अधीक्षण अभियंताओं के चार रिक्त पदों को भी भरा गया है.

पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्टः अवैध प्रवेश को नहीं कर सकते नियमित, हर्जाने सहित छात्रों की फीस लौटाएं कॉलेज

जलदाय विभाग में 55 अधीक्षण अभियंताओं को भी इधर-उधर किया गया है. इन अभियंताओं के तबादलों में 16 पदों को भी भरा गया है. बड़ी संख्या में सहायक अभियंताओं के भी तबादले किए गए हैं. 132 सहायक अभियन्ताओं के तबादलों में 70 से ज्यादा को रिक्त पदों पर नियुक्त दी गई है और कईयों को पदोन्नति के बाद लगाया गया है.

जयपुर. जलदाय विभाग में शनिवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. बड़ी संख्या में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को इधर उधर किया गया है. जानकारी के अनुसार 4 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 13 अधीक्षण अभियंता, 55 अधिशासी अभियंता और 132 सहायक अभियंताओं के तबादले किए गए हैं.

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने दो आईएएस और एक RAS सहित अन्य को जारी किया अवमानना नोटिस

जानकारी के अनुसार महेश जांगिड़ को अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र कोटा, मोहन लाल सैनी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ड्रिलिंग क्षेत्र जयपुर, भगवान सहाय मीणा को अतिरक्त मुख्य अभियंता शहरी जयपुर और देवराज सोलंकी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण जयपुर के पद पर लगाया गया है.

जयपुर जलदाय विभाग, jaipur water supply department
जलदाए विभाग

अधीक्षण अभियंताओं की बात की जाए तो भरत सिंह को वृत्त बाड़मेर, सुरेश चंद जैन को परियोजना वृत्त बाड़मेर, जगदीश प्रसाद जोरवाल को परियोजना वृत्त सांचौर जालौर, मुकेश चंद्र गर्ग को अधीक्षण अभियंता द्वितीय (गुणवत्ता नियंत्रण) जयपुर, चुन्नीलाल को वृत्त सीकर, शिवदयाल मीणा को परियोजना वृत्त चूरू लगया गया.

वहीं, राज सिंह चौधरी को वृत्त कोटा, मोहन लाल मीणा को आरयूआईडीपी जयपुर, राजीव कुमार को वृत्त अजमेर, कांतिलाल कांत को वृत्त डूंगरपुर, डूंगरपुर शंकरलाल मेघवाल को वृत्त धौलपुर, ऋषि कुमार शर्मा को वृत्त जैसलमेर और मुकेश गोयल को वृत्त राजसमंद लगाया गया है. इन तबादलों में अधीक्षण अभियंताओं के चार रिक्त पदों को भी भरा गया है.

पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्टः अवैध प्रवेश को नहीं कर सकते नियमित, हर्जाने सहित छात्रों की फीस लौटाएं कॉलेज

जलदाय विभाग में 55 अधीक्षण अभियंताओं को भी इधर-उधर किया गया है. इन अभियंताओं के तबादलों में 16 पदों को भी भरा गया है. बड़ी संख्या में सहायक अभियंताओं के भी तबादले किए गए हैं. 132 सहायक अभियन्ताओं के तबादलों में 70 से ज्यादा को रिक्त पदों पर नियुक्त दी गई है और कईयों को पदोन्नति के बाद लगाया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.