ETV Bharat / city

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर दरकीं पहाड़ियां, राजस्थान के एक यात्री की मौत - Rajasthan Hindi News

बारिश के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वाहन चालकों को पहाड़ी से बोल्डर गिरने का डर सता रहा है. ऐसे में केदारनाथ से आने-जाने वाले यात्री सोनप्रयाग से पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं. बारिश होने पर बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) हैं. गुरुवार को हादसे में राजस्थान के एक यात्री की मौत हो गई.

landslide in  Sonprayag
सोनप्रयाग में भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:19 AM IST

रुद्रप्रयाग/जयपुर. सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी मोटरमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. दो दिन के भीतर इस मोटरमार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है. 13 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गये हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में मोटरमार्ग पर वाहन चालक भी आवाजाही करने से कतरा रहे हैं.

वहीं, बुधवार देर रात से हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में मलबा आ गया. मलबा इतना अधिक ज्यादा है कि दोपहर बाद तक भी साफ नहीं हो पाया है. वहीं, बदरीनाथ हाईवे के वैकल्पिक खांखरा-छांतीखाल मोटरमार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं. बोल्डरों की चपेट में एक यात्री कार आ गई. कार (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें, मानसूनी बारिश केदारनाथ धाम की यात्रा के लिये आफत बनकर बरस रही है. दो दिनों में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है और दस से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. ऐसे में अब यात्री भी यात्रा करने से कतरा रहे हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. बुधवार को जहां एक वाहन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरे थे, वहीं आज गुरुवार को सोनप्रयाग से कुछ दूरी पर केदारनाथ से आ रहे पैदल यात्रियों पर बोल्डर गिर गए. बोल्डर गिरने से बांसबाड़ा राजस्थान निवासी 50 वर्षीय जयंती लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मयूरी पत्नी धमेन्द्र (30) निवासी अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह पुत्र मीर सिंह (59) निवासी झज्जर हरियाणा और विकास पुत्र वीर चन्द्र सिंह (24) घायल हो गये.

rudraprayag landslide news

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के लिये भेजा. वहीं,घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा. दोपहर बाद सोनप्रयाग सहित गौरीकुंड में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यात्रा को रोक दिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) ठहराया गया है.

पढ़ें- रफ्तार ने ली जान, फ्लाईओवर से गिरकर तीन की मौत, देखें वीडियो

बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में देर रात से ही बंद हो गया था. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण दिनभर हाईवे नहीं खुल पाया. बड़े वाहनों को हाईवे के दोनों छोरों पर ही रोक दिया गया और छोटे वाहनों की आवाजाही खांखरा-छांतीखाल वैकल्पिक मोटरमार्ग से शुरू करवा दी गई. बरसात में इस मोटरमार्ग के डेंजर जोन भी सक्रिय हो गये हैं. जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिरने शुरू हो गये (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) हैं.

छांतीखाल मोटरमार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में एक कार आ गई और कार चालक को गंभीर चोट आई है. किसी तरह चालक को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहीं, केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन का दौर जारी है. आज सुबह से ही जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के निकट हाईवे के नौलापानी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. नौलापानी में हाईवे बंद रहा, जिसे घंटों बाद खोला गया है.

रुद्रप्रयाग/जयपुर. सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी मोटरमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. दो दिन के भीतर इस मोटरमार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है. 13 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गये हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में मोटरमार्ग पर वाहन चालक भी आवाजाही करने से कतरा रहे हैं.

वहीं, बुधवार देर रात से हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में मलबा आ गया. मलबा इतना अधिक ज्यादा है कि दोपहर बाद तक भी साफ नहीं हो पाया है. वहीं, बदरीनाथ हाईवे के वैकल्पिक खांखरा-छांतीखाल मोटरमार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिर रहे हैं. बोल्डरों की चपेट में एक यात्री कार आ गई. कार (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें, मानसूनी बारिश केदारनाथ धाम की यात्रा के लिये आफत बनकर बरस रही है. दो दिनों में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है और दस से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. ऐसे में अब यात्री भी यात्रा करने से कतरा रहे हैं. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मोटरमार्ग पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. बुधवार को जहां एक वाहन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरे थे, वहीं आज गुरुवार को सोनप्रयाग से कुछ दूरी पर केदारनाथ से आ रहे पैदल यात्रियों पर बोल्डर गिर गए. बोल्डर गिरने से बांसबाड़ा राजस्थान निवासी 50 वर्षीय जयंती लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मयूरी पत्नी धमेन्द्र (30) निवासी अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह पुत्र मीर सिंह (59) निवासी झज्जर हरियाणा और विकास पुत्र वीर चन्द्र सिंह (24) घायल हो गये.

rudraprayag landslide news

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के लिये भेजा. वहीं,घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा. दोपहर बाद सोनप्रयाग सहित गौरीकुंड में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यात्रा को रोक दिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) ठहराया गया है.

पढ़ें- रफ्तार ने ली जान, फ्लाईओवर से गिरकर तीन की मौत, देखें वीडियो

बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में देर रात से ही बंद हो गया था. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण दिनभर हाईवे नहीं खुल पाया. बड़े वाहनों को हाईवे के दोनों छोरों पर ही रोक दिया गया और छोटे वाहनों की आवाजाही खांखरा-छांतीखाल वैकल्पिक मोटरमार्ग से शुरू करवा दी गई. बरसात में इस मोटरमार्ग के डेंजर जोन भी सक्रिय हो गये हैं. जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिरने शुरू हो गये (Landslides at various places on Sonprayag-Gaurikund motorway) हैं.

छांतीखाल मोटरमार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में एक कार आ गई और कार चालक को गंभीर चोट आई है. किसी तरह चालक को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहीं, केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन का दौर जारी है. आज सुबह से ही जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के निकट हाईवे के नौलापानी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. नौलापानी में हाईवे बंद रहा, जिसे घंटों बाद खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.