जयपुर. जिले के मालवीय नगर थाना इलाके में जगतपुरा मॉडल टाउन में एक घर पर पथराव की घटना हुई. विनुबा बिहार में पीड़ित अमित अग्रवाल के घर पर शराबियों ने जमकर पथराव (drinking outside the house alcoholics pelted stones) किया. अमित अग्रवाल ने घर के बाहर शराब पीने पर शराबियों को मना किया. नहीं मानने पर पुलिस को इसकी शिकायत की. इसी से गुस्सा होकर शराबियों ने उनके घर पर पथराव कर दिया. पथराव करने के बाद बदमाशों ने फोन करके पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित ने मालवीय नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मालवीय नगर थाना पुलिस के मुताबिक विनुबा विहार में जगतपुरा मॉडल टाउन में अमित अग्रवाल के घर पर पथराव की घटना हुई है. कुछ लोग अमित अग्रवाल के घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे. पीड़ित ने घर के बाहर शराब पी रहे हैं शराबियों को मना किया. तो बदमाशों ने पीड़ित के घर पर पथराव करके मौके से फरार हो गए. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.