ETV Bharat / city

रिंग रोड के काम के बीच एक और अड़ंगा, आगरा रोड पर क्लोवर लीफ के लिए अब तक नहीं मिली जमीन

जयपुर रिंग रोड को एक्सीडेंट जोन बनने से रोकने के लिए जो क्लोवर लीफ बने हैं, उनमें सबसे बड़ी जमीनी समस्या आगरा रोड पर आ रही है. जेडीए अब तक यहां जमीन अवाप्त कर एनएचएआई को नहीं सौंप पाया है. ऐसे में जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर आरओबी के लिए रेलवे प्रशासन के अड़ंगे के साथ, रिलायंस पेट्रोल पंप भी गले की फांस बना हुआ है.

जयपुर रिंग रोड, Clover Leaf of Jaipur Ring Road, Jaipur latest news, jaipur ring road construction case, जयपुर रिंग रोड निर्माण मामला, जयपुर जेडीए खबर
जयपुर रिंग रोड के क्लोवर लीफ के लिए अब तक नहीं मिली जमीन
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर. राजधानी में आगरा रोड, टोंक रोड और अजमेर रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड का बनाई जानी है, लेकिन इसके निर्माण कार्य में रुकावट कम होने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर आरओबी का काम रेलवे प्रशासन की डिमांड पर अटका हुआ है. वहीं दूसरी तरफ आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ का काम रिलायंस पेट्रोल पंप की जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

जयपुर रिंग रोड के क्लोवर लीफ के लिए अब तक नहीं मिली जमीन

दरअसल पंप के पास 3200 मीटर का पट्टा है, जो 2005 में जारी हुआ था, जबकि पट्टा जारी करते समय 10 मीटर जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई. लेकिन रिलायंस इस 10 मीटर जमीन का मुआवजा भी क्लेम कर रहा है. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी जेडीए अब तक पेट्रोल पंप की जमीन को अवाप्त कर, एनएचएआई को नहीं सौंप पाया है. यही वजह है कि सरकार स्तर तक भी हुई वार्ता में अब तक इसका हल नहीं निकल पाया है. हालांकि जेडीए प्रशासन जल्द रास्ता साफ होने का दावा कर रहा है.

यह भी पढे़ं- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप वाले पहले जमीन देने को सहमत हुए, लेकिन उनके मुख्य कार्यालय से कोई आर्डर जारी होने है. ऐसे में फिलहाल इंतजार किया जा रहा है. जमीन मिलते ही एनएचएआई इस पर कब्जा ले लेगा. हालांकि उन्होंने रिंग रोड पर बनने वाले तीन क्लोवर लीफ के लिए अलग-अलग टेंडर किये जाने का जिक्र जरूर किया. आगरा रोड पर क्लोवरलीफ के लिए जमीन मिलने के बाद भी इसके निर्माण में करीब 21 महीने का समय लगेगा. ऐसे में रिंग रोड की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है। और जेडीए प्रशासन जवाब आने का इंतजार कर रहा है.

जयपुर. राजधानी में आगरा रोड, टोंक रोड और अजमेर रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड का बनाई जानी है, लेकिन इसके निर्माण कार्य में रुकावट कम होने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर आरओबी का काम रेलवे प्रशासन की डिमांड पर अटका हुआ है. वहीं दूसरी तरफ आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ का काम रिलायंस पेट्रोल पंप की जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

जयपुर रिंग रोड के क्लोवर लीफ के लिए अब तक नहीं मिली जमीन

दरअसल पंप के पास 3200 मीटर का पट्टा है, जो 2005 में जारी हुआ था, जबकि पट्टा जारी करते समय 10 मीटर जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई. लेकिन रिलायंस इस 10 मीटर जमीन का मुआवजा भी क्लेम कर रहा है. करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी जेडीए अब तक पेट्रोल पंप की जमीन को अवाप्त कर, एनएचएआई को नहीं सौंप पाया है. यही वजह है कि सरकार स्तर तक भी हुई वार्ता में अब तक इसका हल नहीं निकल पाया है. हालांकि जेडीए प्रशासन जल्द रास्ता साफ होने का दावा कर रहा है.

यह भी पढे़ं- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष

इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप वाले पहले जमीन देने को सहमत हुए, लेकिन उनके मुख्य कार्यालय से कोई आर्डर जारी होने है. ऐसे में फिलहाल इंतजार किया जा रहा है. जमीन मिलते ही एनएचएआई इस पर कब्जा ले लेगा. हालांकि उन्होंने रिंग रोड पर बनने वाले तीन क्लोवर लीफ के लिए अलग-अलग टेंडर किये जाने का जिक्र जरूर किया. आगरा रोड पर क्लोवरलीफ के लिए जमीन मिलने के बाद भी इसके निर्माण में करीब 21 महीने का समय लगेगा. ऐसे में रिंग रोड की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है। और जेडीए प्रशासन जवाब आने का इंतजार कर रहा है.

Intro:जयपुर - रिंग रोड को एक्सीडेंट जोन बनने से रोकने के लिए जो क्लोवरलीफ बने हैं, उनमें सबसे बड़ी जमीनी समस्या आगरा रोड पर आ रही है। जेडीए अब तक यहाँ जमीन अवाप्त कर एनएचएआई को नहीं सौंप पाया है। ऐसे में जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर आरओबी के लिए रेलवे प्रशासन के अड़ंगे के साथ, रिलायंस पेट्रोल पंप भी गले की फांस बना हुआ है।


Body:जयपुर में आगरा रोड, टोंक रोड और अजमेर रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड के काम में रुकावट कम होने का नाम नहीं ले रही। जहां एक ओर जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर आरओबी का काम रेलवे प्रशासन की डिमांड पर अटका हुआ है। वहीं आगरा रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ का काम रिलायंस पेट्रोल पंप की जमीन के मुआवजे को लेकर आगे नहीं बढ़ पा रहा। करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी जेडीए अब तक पेट्रोल पंप की जमीन को अवाप्त कर, एनएचएआई को नहीं सौंप पाया है। दरअसल, पंप के पास 3200 मीटर का पट्टा है। जो 2005 में जारी हुआ था। जबकि पट्टा जारी करते समय 10 मीटर जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई। लेकिन रिलायंस इस 10 मीटर जमीन का मुआवजा भी क्लेम कर रहा है। यही वजह है कि सरकार स्तर तक भी हुई वार्ता में अब तक इसका हल नहीं निकल पाया है। हालांकि जेडीए प्रशासन जल्द रास्ता साफ होने का दावा कर रहा है। इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप वाले पहले जमीन देने को सहमत हुए। लेकिन उनके मुख्य कार्यालय से कोई आर्डर जारी होने है। ऐसे में फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। जमीन मिलते ही एनएचएआई इस पर कब्जा ले लेगा। हालांकि उन्होंने रिंग रोड पर बनने वाले तीन क्लोवर लीफ के लिए अलग-अलग टेंडर किये जाने का जिक्र जरूर किया।
बाईट - टी रविकांत, जेडीसी


Conclusion:चूंकि, आगरा रोड पर क्लोवरलीफ के लिए जमीन मिलने के बाद भी इसके निर्माण में करीब 21 महीने का समय लगेगा। ऐसे में रिंग रोड की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है। और जेडीए प्रशासन जवाब आने का इंतजार कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.