जयपुर. नगर निगम ग्रेटर चुनाव में मतदान के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी पूरी तरह सक्रिय रहे. लेकिन विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि क्षेत्र से आने वाले बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी और पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत कोविड- 19 संक्रमित होने के चलते मतदान स्थल पर या चुनाव में सक्रिय नजर नहीं आए.
माना कि राजपाल सिंह शेखावत नरपत सिंह राजवी की अपनी मजबूरी थी, क्योंकि वे कोविड- 19 संक्रमित थे. लेकिन मालवीय नगर से बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ और बगरू से पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहे कैलाश वर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. बावजूद इसके वे न तो महापौर चुनाव और मतदान के दौरान नगर निगम मुख्यालय में दिखे और न ही नव निर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए.
यह भी पढ़ें: पार्षद से मेयर तक का सफर किया तय, लेकिन संपत्ति ज्यों की त्यों...
हालांकि इस दौरान जयपुर शहर बीजेपी अध्यक्ष राघव शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच पूरी तरह सक्रिय और मतदान के दौरान तमाम व्यवस्थाएं संभालते दिखे. लेकिन कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा की गैर मौजूदगी इस बात की ओर इशारा करती रही कि कहीं न कहीं इन नेताओं में मनमुटाव अब भी जारी है.
जीत के बाद सतीश का आशीर्वाद लेने बीजेपी मुख्यालय पहुंची सौम्या गुर्जर
जीत के बाद सौम्या गुर्जर ने पद की शपथ ली और सीधे निगम मुख्यालय से प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंची. इस दौरान यहां मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सतीश से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही यहां मौजूद प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात भी की.