ETV Bharat / city

सदन में उठा कोटा में धारा 144 लगाने का मामला, स्पीकर ने टोका तो कटारिया ने कहा- नियमों के तहत कल उठाएंगे मामला... - ETV Bharat Latest News

कोटा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स हवा देकर आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लगाने का मामला मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठा. शून्यकाल में भाजपा विधायक (Rajasthan Vidhan Sabha Today) संदीप शर्मा ने पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, साथ ही यह भी आरोप लगाया कि यह फिल्म तो पूरे देश भर में दिखाई जा रही है. ऐसे में क्या कोटा का प्रशासन इतना पंगु हो गया कि आगामी तीज त्योहार को लेकर कानून-व्यवस्था नहीं संभाल सकता.

Kota Issue Discussed in Rajasthan Legislative Assembly
सदन में उठा कोटा में धारा 144 लगाने का मामला
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:34 PM IST

जयपुर. संदीप शर्मा कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक हैं, लिहाजा उन्होंने कोटा कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में लगाए गए धारा 144 का हवाला देकर Section 144 imposed in Kota) सरकार का ध्यान आकर्षित कर दिया. लेकिन इस दौरान सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने भी इस मामले में सरकार को घेरना शुरू किया तो आसन पर मौजूद सभापति जेपी चंदेलिया ने उन्हें शांत करते हुए कहा किस सदस्य की बात शासन की जानकारी में आ चुकी है. लेकिन विधायक बोलते ही रहे, जिसके चलते आसन पर स्पीकर सीपी जोशी आ गए.

जोशी ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत करते हुए कहा कि अंकित नहीं होगा, आप चुप हो जाएं. हालांकि, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस मामले में बोलने के लिए खड़े हुए तब स्पीकर ने कहा कि अभी आप बैठ जाइए. मैं बाद में सुनता हूं. कुछ देर बाद जब कटारिया को बोलने के लिए कहा गया तो कटारिया ने कहा कि मैं उसी विषय पर (Gulab Chand Kataria on Section 144 in Kota) बोलना चाहता था, लेकिन अब कल इस विषय को नियमों के तहत उठाएंगे. स्पीकर ने कहा कि आप इस मामले में मुझसे चेंबर में आकर मिल लीजिएगा.

पढ़ें : Kota Big News : 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कोटा में धारा 144, प्रशासन का तर्क- एहतियातन उठाया कदम

देवनानी बोले- सरकार अघोषित रूप से आपातकाल लगाना चाहती है : कोटा जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए इस आदेश को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने तुगलकी फरमान करार दिया है और यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए धारा 144 लागू करना गांधी परिवार की चाटुकारिता की चरम सीमा है.

देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश की जनता पर कांग्रेस के किए गए (The Kashmir Files Movie in Rajasthan Assembly) अराजक व अन्याय के सच को देखने से रोकने का यह षड्यंत्र है. क्या त्योहार सिर्फ कोटा में है ? देवनानी ने लिखा कि सरकार अघोषित रूप से आपातकाल लगाना चाहती है.

पढ़ें : The Kashmir Files पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले इस्तीफा दे दूंगा अगर...

जयपुर. संदीप शर्मा कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक हैं, लिहाजा उन्होंने कोटा कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में लगाए गए धारा 144 का हवाला देकर Section 144 imposed in Kota) सरकार का ध्यान आकर्षित कर दिया. लेकिन इस दौरान सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने भी इस मामले में सरकार को घेरना शुरू किया तो आसन पर मौजूद सभापति जेपी चंदेलिया ने उन्हें शांत करते हुए कहा किस सदस्य की बात शासन की जानकारी में आ चुकी है. लेकिन विधायक बोलते ही रहे, जिसके चलते आसन पर स्पीकर सीपी जोशी आ गए.

जोशी ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत करते हुए कहा कि अंकित नहीं होगा, आप चुप हो जाएं. हालांकि, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस मामले में बोलने के लिए खड़े हुए तब स्पीकर ने कहा कि अभी आप बैठ जाइए. मैं बाद में सुनता हूं. कुछ देर बाद जब कटारिया को बोलने के लिए कहा गया तो कटारिया ने कहा कि मैं उसी विषय पर (Gulab Chand Kataria on Section 144 in Kota) बोलना चाहता था, लेकिन अब कल इस विषय को नियमों के तहत उठाएंगे. स्पीकर ने कहा कि आप इस मामले में मुझसे चेंबर में आकर मिल लीजिएगा.

पढ़ें : Kota Big News : 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कोटा में धारा 144, प्रशासन का तर्क- एहतियातन उठाया कदम

देवनानी बोले- सरकार अघोषित रूप से आपातकाल लगाना चाहती है : कोटा जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए इस आदेश को भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने तुगलकी फरमान करार दिया है और यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए धारा 144 लागू करना गांधी परिवार की चाटुकारिता की चरम सीमा है.

देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश की जनता पर कांग्रेस के किए गए (The Kashmir Files Movie in Rajasthan Assembly) अराजक व अन्याय के सच को देखने से रोकने का यह षड्यंत्र है. क्या त्योहार सिर्फ कोटा में है ? देवनानी ने लिखा कि सरकार अघोषित रूप से आपातकाल लगाना चाहती है.

पढ़ें : The Kashmir Files पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले इस्तीफा दे दूंगा अगर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.