जयपुर. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के शासनकाल में स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए केके गुप्ता को पद से हटा दिया गया है. राज्य सरकार में सक्षम स्तर से लिए गए निर्णय की पालना करते हुए, डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने ये आदेश जारी किए हैं.
स्थानीय निकाय विभाग ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए केके गुप्ता को स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया. गुप्ता से सर्किट हाउस में ठहरने सहित दूसरी सभी सेवाएं भी सरकार ने छीन ली हैं. राज्य सरकार में सक्षम स्तर से दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता को स्वच्छ राजस्थान ब्रांड एंबेसडर से हटाया गया.
पढ़ें: बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे भाई से मांगे 250 रुपए, मना करने पर की डंडे से पीटकर हत्या
साथ ही उन्हें दी गई सभी सुविधाओं को भी प्रत्याहारित किया गया. केके गुप्ता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के राजस्थान की सभी नगरीय निकायों में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बीजेपी शासन काल में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था.
बता दें कि डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र का कायाकल्प करने वाले केके गुप्ता हाल ही में ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए डोर टू डोर कचरा संग्रहण को शत-प्रतिशत घरों में लागू करने और कचरे का सेग्रीगेशन करने, शहर को प्लास्टिक फ्री और सफाई के लिए निगम को छोटी-छोटी इकाइयों में बांटने के सुझाव भी दिए थे.