जयपुर. गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस कड़ी में शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन होगा. जिसमें प्रदेशभर के करीब 25 हजार किसान हिस्सा लेंगे.
बता दें कि इस दिन प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए सीएम अशोक गहलोत कृषक कल्याण योजना और एग्रो प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट पॉलिसी का शुभारंभ करेंगे. वर्षगांठ पर कृषि और सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शनिवार को पंत कृषि भवन में समीक्षा बैठक हुई.
पढ़ें- गहलोत राज 1 सालः सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देगी गहलोत सरकार
वहीं, विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसान सम्मेलन में लगने वाली प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. इस मौके पर प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने कहा कि तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. ये सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस दिन सीएम गहलोत कई सौगातें किसानों को देने वाले है.