ETV Bharat / city

आमागढ़ किलाः शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने NIA से की जांच की मांग

आमागढ़ किले में शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने के मामले की भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने NIA से जांच कराने की मांग की है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन भी सौंपा.

आमागढ़ किला, amagarh fort
शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने की NIA से की जांच की मांग
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:33 PM IST

जयपुर. आमागढ़ किले में भगवान शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला सचिवालय तक भी पहुंच गया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात की ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आमागढ़ मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.

पढ़ेंः दिल्ली में उठाए मुद्दों पर हुई बात, एक होने से मिलेगी 2023 की सत्ताः राकेश पारीक

इसके साथ पिछले दिनों पुजारी हत्याकांड मामले में हुए समझौते की क्रियान्विति को लेकर भी मांग रखी. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया और किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने की NIA से की जांच की मांग

ज्ञापन देने के बाद सांसद मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव को पुजारी हत्याकांड के हुए समझौते की पालना करवाने और आमागढ़ किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आमागढ़ किले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए से करवानी चाहिए.

उनका कहना था कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में आमागढ़ किले से कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवा ध्वज हटा दिया था. मुख्य सचिव से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सासंद मीणा सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कुछ देर के लिए सांकेतिक धरने पर बैठ गए.

हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक रामकेश मीणा को राज्य सरकार तुरंत गिरफ्तार करें. रामकेश मीणा समाज को बांटने में लगे हैं.

पढ़ेंः चौतरफा घिर रहे डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल

विधायक रामकेश मीणा राज्य के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं. इसलिए सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. रामकेश मीणा जिस संगठन के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं उसके अध्यक्ष नहीं है.

जयपुर. आमागढ़ किले में भगवान शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला सचिवालय तक भी पहुंच गया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात की ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आमागढ़ मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.

पढ़ेंः दिल्ली में उठाए मुद्दों पर हुई बात, एक होने से मिलेगी 2023 की सत्ताः राकेश पारीक

इसके साथ पिछले दिनों पुजारी हत्याकांड मामले में हुए समझौते की क्रियान्विति को लेकर भी मांग रखी. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया और किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने की NIA से की जांच की मांग

ज्ञापन देने के बाद सांसद मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव को पुजारी हत्याकांड के हुए समझौते की पालना करवाने और आमागढ़ किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आमागढ़ किले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए से करवानी चाहिए.

उनका कहना था कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में आमागढ़ किले से कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवा ध्वज हटा दिया था. मुख्य सचिव से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सासंद मीणा सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कुछ देर के लिए सांकेतिक धरने पर बैठ गए.

हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक रामकेश मीणा को राज्य सरकार तुरंत गिरफ्तार करें. रामकेश मीणा समाज को बांटने में लगे हैं.

पढ़ेंः चौतरफा घिर रहे डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल

विधायक रामकेश मीणा राज्य के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं. इसलिए सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. रामकेश मीणा जिस संगठन के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं उसके अध्यक्ष नहीं है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.