जयपुर. आमागढ़ किले में भगवान शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला सचिवालय तक भी पहुंच गया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात की ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आमागढ़ मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.
पढ़ेंः दिल्ली में उठाए मुद्दों पर हुई बात, एक होने से मिलेगी 2023 की सत्ताः राकेश पारीक
इसके साथ पिछले दिनों पुजारी हत्याकांड मामले में हुए समझौते की क्रियान्विति को लेकर भी मांग रखी. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया और किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ज्ञापन देने के बाद सांसद मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव को पुजारी हत्याकांड के हुए समझौते की पालना करवाने और आमागढ़ किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आमागढ़ किले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए से करवानी चाहिए.
उनका कहना था कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में आमागढ़ किले से कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवा ध्वज हटा दिया था. मुख्य सचिव से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सासंद मीणा सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कुछ देर के लिए सांकेतिक धरने पर बैठ गए.
हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक रामकेश मीणा को राज्य सरकार तुरंत गिरफ्तार करें. रामकेश मीणा समाज को बांटने में लगे हैं.
पढ़ेंः चौतरफा घिर रहे डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल
विधायक रामकेश मीणा राज्य के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं. इसलिए सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. रामकेश मीणा जिस संगठन के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं उसके अध्यक्ष नहीं है.