सवाईमाधोपुर. भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ( Kirodilal Meena vs Danish Abrar) के बीच जुबानी जंग में सोमवार को नया मोड़ आ गया है. विधायक दानिश अबरार ने एक वीडियो जारी कर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को पिता तुल्य बताया है. विधायक अबरार ने कहा कि विगत कुछ दिनों से सवाई माधोपुर में कुछ असामाजिक तत्व किरोड़ी लाल मीणा और उनके बीच वैमनस्य फैला रहे हैं. विधायक ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को कभी चैलेंज नही दिया है. किरोड़ीलाल पिता तुल्य हैं. विधायक ने कहा कि पिछले दिनों के उनके भाषण को गलत तरीके से पेश कर आपसी वैमनस्य फैलाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में वे कभी भी इस तरह के असामाजिक तत्वों को फलीभूत नही होने देंगे. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगर डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ना चाहते है तो उनका स्वागत है. लेकिन कुछ लोगों ने उनके भाषण को गलत तरीके से पेश कर दिया. विधायक दानिश अबरार ने कहा कि वे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का पूरा सम्मान करते हैं. उन्हें पिता तुल्य मानते हैं.
पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर 'हल्ला बोल'...आंदोलन की चेतावनी, जानें पूरा मामला
हाल में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (kirodilal meena news)ने विधायक दानिश अबरार के लिए कहा था कि दानिश अबरार उनके बेटे के बराबर है. लेकिन सत्ता के मद में चूर होकर बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है. दोनों नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग के चलते जिले की राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है.
सोशल मीडिया (social media) पर दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों का सोशल मीडिया (Kirodilal Song on Social Media) पर एक गाना भी वायरल हो रहा है. जिसमे डॉक्टर किरोड़ी से पंगा नही लेने की बात कही गई है. विधायक दानिश अबरार और किरोड़ी लाल मीणा की आपसी जुबानी जंग को लेकर माहौल बिगड़ता देख और चुनावों में नुकसान के मद्देनजर विधायक दानिश अबरार के सुर बदल गया. विधायक दानिश अबरार ने एक वीडियो जारी कर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को पिता तुल्य बताया है.