ETV Bharat / city

Exclusive: राहुल गांधी मेरी भावनाओं को सपोर्ट करने जयपुर आ रहे : किरोड़ी लाल मीणा

राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. इसे लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बयान आया है, कि राहुल गांधी उनकी भावनाओं को सपोर्ट करने जयपुर आ रहे हैं.

jaipur news, जयपुर न्यूज, युवा आक्रोश रैली, jaipur news
राहुल गांधी के दौरे पर चुटकी
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:08 AM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करने आ रहे हैं. इसे लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है, कि राहुल गांधी उनकी भावनाओं का सपोर्ट करने ही जयपुर आ रहे हैं.

राहुल गांधी के दौरे पर मीणा का बयान

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि आज प्रदेश का ही नहीं देश का युवा आक्रोशित है, क्योंकि राजस्थान में CAA को लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं देश भर में चल रही आर्थिक मंदी से जुड़े सवाल पर मीणा ने कहा, कि मंदी पूरे विश्व में है, लेकिन मोदी सरकार देश में इसे नियंत्रित कर रही है और आने वाले बजट में इसके लिए कई सौगातें भी सामने आएगी.

राहुल गांधी पर कसा तंज...

प्रदेश में पिछले कई माह से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार छात्र-छात्राओं के आंदोलन में सक्रिय हैं. कई बार तो खुद उन्होंने ही इन आंदोलनों की अगुवाई भी की है. अब जब राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को संबोधित करने खुद राहुल गांधी आ रहे हैं तो मीणा इस पर कटाक्ष करने से पीछे कैसे रहते.

राहुल गांधी के दौरे पर चुटकी

मीणा ने चुटकी भरे अंदाज में कहा, कि राजस्थान में उनकी अगुवाई में शुरू हुआ बेरोजगार युवाओं का आंदोलन, फिलहाल स्थगित है. इसलिए राहुल गांधी उनकी भावनाओं को सपोर्ट करने जयपुर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. दौसाः किसान आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी, सांसद मीणा करेंगे सरकार से वार्ता

साथ ही मीणा ने यह भी कहा, कि राजस्थान में बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित जरूर है, लेकिन बंद नहीं हुआ. आने वाले समय में बेरोजगार युवा और किसान को लेकर एक बड़ी सभा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा, कि राजस्थान की सरकार का स्वभाव बेरोजगार युवाओं के प्रति सही नहीं है. इसके चलते बेरोजगारों को अपनी मांग मनवाने के लिए कड़ाके की ठंड में पानी की टंकियों पर चढ़ना पड़ता है.

केंद्रीय बजट से है काफी उम्मीद, मिलेगी कई सौगातें : मीणा

आगामी केंद्रीय बजट से डॉ. मीणा को काफी उम्मीदें हैं. खासतौर पर राजस्थान के लिए इस बजट में कई सौगातें मिलने का दावा मीणा कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में राजस्थान में पेयजल के लिए विशेष बजट का प्रावधान करेंगी.

साथ ही स्पेशल कॉरिडोर के लिए भी एक बड़े बजट का प्रावधान किया जाएगा. मीणा ने कहा, कि हमारी सरकार का बजट रोजगार परक होगा. इसमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करने आ रहे हैं. इसे लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है, कि राहुल गांधी उनकी भावनाओं का सपोर्ट करने ही जयपुर आ रहे हैं.

राहुल गांधी के दौरे पर मीणा का बयान

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि आज प्रदेश का ही नहीं देश का युवा आक्रोशित है, क्योंकि राजस्थान में CAA को लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं देश भर में चल रही आर्थिक मंदी से जुड़े सवाल पर मीणा ने कहा, कि मंदी पूरे विश्व में है, लेकिन मोदी सरकार देश में इसे नियंत्रित कर रही है और आने वाले बजट में इसके लिए कई सौगातें भी सामने आएगी.

राहुल गांधी पर कसा तंज...

प्रदेश में पिछले कई माह से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार छात्र-छात्राओं के आंदोलन में सक्रिय हैं. कई बार तो खुद उन्होंने ही इन आंदोलनों की अगुवाई भी की है. अब जब राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को संबोधित करने खुद राहुल गांधी आ रहे हैं तो मीणा इस पर कटाक्ष करने से पीछे कैसे रहते.

राहुल गांधी के दौरे पर चुटकी

मीणा ने चुटकी भरे अंदाज में कहा, कि राजस्थान में उनकी अगुवाई में शुरू हुआ बेरोजगार युवाओं का आंदोलन, फिलहाल स्थगित है. इसलिए राहुल गांधी उनकी भावनाओं को सपोर्ट करने जयपुर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. दौसाः किसान आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी, सांसद मीणा करेंगे सरकार से वार्ता

साथ ही मीणा ने यह भी कहा, कि राजस्थान में बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित जरूर है, लेकिन बंद नहीं हुआ. आने वाले समय में बेरोजगार युवा और किसान को लेकर एक बड़ी सभा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा, कि राजस्थान की सरकार का स्वभाव बेरोजगार युवाओं के प्रति सही नहीं है. इसके चलते बेरोजगारों को अपनी मांग मनवाने के लिए कड़ाके की ठंड में पानी की टंकियों पर चढ़ना पड़ता है.

केंद्रीय बजट से है काफी उम्मीद, मिलेगी कई सौगातें : मीणा

आगामी केंद्रीय बजट से डॉ. मीणा को काफी उम्मीदें हैं. खासतौर पर राजस्थान के लिए इस बजट में कई सौगातें मिलने का दावा मीणा कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में राजस्थान में पेयजल के लिए विशेष बजट का प्रावधान करेंगी.

साथ ही स्पेशल कॉरिडोर के लिए भी एक बड़े बजट का प्रावधान किया जाएगा. मीणा ने कहा, कि हमारी सरकार का बजट रोजगार परक होगा. इसमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

Intro:(Exclusive interview)

राहुल गांधी मेरी भावनाओं को सपोर्ट करने जयपुर आ रहे हैं- किरोड़ी लाल मीणा

बेरोजगार युवाओं के प्रति राजस्थान सरकार का स्वभाव ठीक नहीं है -मीणा

राजस्थान में बेरोजगार युवकों का आंदोलन स्थगित हुआ है जल्द ही मैं भी करूंगा बड़ी सभा-मीणा

आर्थिक मंदी पूरे विश्व में है भारत में किया जा रहा उस पर नियंत्रण बजट में मिलेगी कई सौगातें -किरोड़ी मीणा

जयपुर (इंट्रो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करने आ रहे हैं जिस पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है। मीणा ने कहा है कि राहुल गांधी उनकी भावनाओं का सपोर्ट करने ही जयपुर आ रहे हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीणा ने कहा कि आज प्रदेश का ही नहीं देश का युवा आक्रोशित है क्योंकि राजस्थान में सीएम को लागू नहीं किया जा रहा वहीं देश भर में चल रही आर्थिक मंदी से जुड़े सवाल पर मीणा ने कहा कि मंदी पूरे विश्व में है लेकिन मोदी सरकार देश में इसे नियंत्रण कर रही है और आने वाले बजट में इसके लिए कई सौगातें भी सामने आएगी।

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं का आंदोलन स्थगित हैं लेकिन फिर होगी बड़ी सभा-मीणा

प्रदेश में पिछले कई माह से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा बेरोजगार छात्र छात्राओं के आंदोलन में सक्रिय है वह कई बार तो खुद मीणा ने ही इन आंदोलनों की अगुवाई भी की है अब जब राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को संबोधित करने खुद राहुल गांधी आ रहे हैं तो मीणा इस पर कटाक्ष करने से पीछे कैसे रहते मीणा ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि राजस्थान में उनकी अगुवाई में शुरू हुआ बेरोजगार युवाओं का आंदोलन फिलहाल स्थगित है इसलिए राहुल गांधी उनकी भावनाओं को सपोर्ट करने ही जयपुर आ रहे हैं। मीणा ने यह भी कहा कि राजस्थान में बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित जरूर है लेकिन बंद नहीं हुआ और आने वाले समय में बेरोजगार युवा और किसान को लेकर एक बड़ी सभा में करेंगे। इस बीच किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि राजस्थान की सरकार का स्वभाव बेरोजगार युवाओं के प्रति सही नहीं है, इसके चलते बेरोजगारों को अपनी मांग मनवाने के लिए कड़ाके की ठंड में पानी की टंकियों पर चढ़ना पड़ता है ।

हां पूरे देश में युवाओं को आक्रोशित है कि राजस्थान में सीएए लागू नहीं किया गया -मीणा

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार आज प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का युवा आक्रोशित है कि राजस्थान में सीएए अब तक लागू नहीं किया गया। हालांकि देश में चल रहे मंदी के माहौल से जुड़े सवाल पर मीणा ने कहा कि आर्थिक मंदी पूरे विश्व में है लेकिन भारत में इस पर नियंत्रण करने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है और उसकी एक झलक आगामी केंद्रीय बजट में भी देखने को मिलेगी।

केंद्रीय बजट से है काफी उम्मीद,मिलेगी कई सौगातें- मीणा

आगामी केंद्रीय बजट से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को काफी उम्मीदें हैं। खासतौर पर राजस्थान के लिए इस बजट में कई सौगातें निकलने का दावा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में राजस्थान में पेयजल के लिए विशेष बजट का प्रावधान करेंगी तो वही स्पेशल कोरिडोर के लिए भी एक बड़े बजट का प्रावधान किया जाएगा। मीणा ने कहा हमारी सरकार का बजट रोजगार परक होगा इसमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Exclusive interview: डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद, भाजपा






Body:Exclusive interview: डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद, भाजपा






Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.