ETV Bharat / city

राज्यसभा में उठा महिला चिकित्सक की आत्महत्या का मामला, किरोड़ी मीणा ने कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बने ठोस कानून - Law to Protect Doctors in India

दौसा की लालसोट में महिला चिकित्सक खुदकुशी का मामला राज्यसभा में भी उठा. राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार से (Kirodi Lal in Rajya Sabha) चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाकर संसद में पारित करने की मांग की है. खास बात यह है कि लालसोट में जिस महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की थी, उसके पति ने सांसद किरोड़ी मीणा पर ही कई आरोप लगाए थे.

Kirodi Lal in Rajya Sabha
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 3:50 PM IST

जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में बुधवार को दौसा महिला चिकित्सक की आत्महत्या का मामला उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2021 के आदेश में यह साफ लिखा गया है कि चिकित्सक अपनी सर्वोच्च क्षमता से मरीज का उपचार करता है. ऐसे में यदि मरीज की मौत हो जाती है तो इसका दोषी चिकित्सक को नहीं माना जा सकता. वहीं, सर्जरी के दौरान मरीज की मौत होने पर भी स्वाभाविक लापरवाही नहीं मानी जा सकती.

इसके लिए चिकित्सकों की सुरक्षा भी जरूरी है और डॉक्टर को अपना पक्ष रखने का मौका भी मिलना चाहिए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वर्तमान में हर मरीज की मौत को अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स व अन्य चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से जोड़कर (kirodi Lal Meena Raised Doctor Archana Sharma Suicide Case in Rajya Sabha) मरीज के परिजन हमले करते हैं और हमले का यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में भी एक महिला चिकित्सक ने इसी दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी.

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने क्या कहा...

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक बिल का मसौदा तैयार किया था, लेकिन वह पारित नहीं किया जा सका. सांसद ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए (Law to Protect Doctors in India) सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए और इसके लिए संसद में बिल भी पास किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Justice For Dausa Doctor : डॉक्टर्स संगठन हुए लामबंद, दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग...आंदोलन को तेज करने का लिया फैसला

पढे़ं : Dausa Doctor Suicide: आठ साल की बेटी ने लिखी चिट्ठी, सोशल मीडिया पर वायरल

जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा में बुधवार को दौसा महिला चिकित्सक की आत्महत्या का मामला उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2021 के आदेश में यह साफ लिखा गया है कि चिकित्सक अपनी सर्वोच्च क्षमता से मरीज का उपचार करता है. ऐसे में यदि मरीज की मौत हो जाती है तो इसका दोषी चिकित्सक को नहीं माना जा सकता. वहीं, सर्जरी के दौरान मरीज की मौत होने पर भी स्वाभाविक लापरवाही नहीं मानी जा सकती.

इसके लिए चिकित्सकों की सुरक्षा भी जरूरी है और डॉक्टर को अपना पक्ष रखने का मौका भी मिलना चाहिए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वर्तमान में हर मरीज की मौत को अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स व अन्य चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से जोड़कर (kirodi Lal Meena Raised Doctor Archana Sharma Suicide Case in Rajya Sabha) मरीज के परिजन हमले करते हैं और हमले का यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में भी एक महिला चिकित्सक ने इसी दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी.

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने क्या कहा...

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक बिल का मसौदा तैयार किया था, लेकिन वह पारित नहीं किया जा सका. सांसद ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए (Law to Protect Doctors in India) सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए और इसके लिए संसद में बिल भी पास किया जाना चाहिए.

पढ़ें : Justice For Dausa Doctor : डॉक्टर्स संगठन हुए लामबंद, दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग...आंदोलन को तेज करने का लिया फैसला

पढे़ं : Dausa Doctor Suicide: आठ साल की बेटी ने लिखी चिट्ठी, सोशल मीडिया पर वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.