जयपुर. सहारा इंडिया समूह के निवेशकों और अभिकर्ताओं को उनकी जमा पूंजी वापस दिलवाने की मांग को लेकर अब भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीड़ित लोगों के साथ सड़क पर उतरे (Kirodi Lal Meena on road with agents and depositors of Sahara India). किरोड़ी मीणा सोमवार को बस्सी से सड़क मार्ग के जरिए हजारों जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं के साथ जयपुर पहुंचे. उन्होंने मांग कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा से जो 25 हजार करोड़ रुपए सेबी में जमा करवाए थे, उस राशि को पीड़ितों को वितरित की जाए.
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा के साथ पीड़ित अभिकर्ता और जमाकर्ता भी मौजूद रहे. ट्रैक्टर पर इन पीड़ितों के साथ बैठकर जैसे ही किरोड़ी मीणा और उनका लवाजमा जयपुर पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें सेंट्रल पार्क के नजदीक बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया. ऐसे में नाराज निवेशक और अभिकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए. सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आरोप था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सहारा समूह ने जो 25,000 करोड़ रुपए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में जमा करवाए थे. उनमें से महज अब तक 125 करोड़ रुपए ही पीड़ितों को वितरित किए गए. जबकि यह पूरी राशि सभी जमाकर्ताओं और 12 लाख अभिकर्ताओं में वितरित होना चाहिए. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि यदि सेबी भी यह काम नहीं कर सकती, तो वापस सहारा समूह को ही पीड़ितों को यह राशि वितरित करने का काम सौंप दें.
पढ़े:सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को 'सुप्रीम' राहत, SC ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि वे सड़कों पर इसलिए उतरे हैं ताकि इन पीड़ितों की मांग की तरफ सरकार का भी ध्यान आकर्षित हो सके. उन्होंने आगे कहा कि पहले से अधिकारियों से मांग की जा रही है और आवश्यकता पड़ी, तो अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार के समक्ष भी यह बात रखूंगा.
भारी पुलिस बल तैनात: वहीं सेबी कार्यालय पहुंचने से पहले किरोड़ी लाल मीणा और सैकड़ों की संख्या में उनके साथ चल रहे पीड़ित निवेशक और अभिकर्ताओं को सेंट्रल पार्क के नजदीक पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. हालांकि काफी देर तक यहां धरना चलता रहा और फिर प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों की देखरेख में सेबी कार्यालय तक पहुंचा और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
किसान का बेटा ट्रैक्टर से नहीं तो, क्या हेलीकॉप्टर से आऊंगा: किरोड़ी लाल मीणा अपने धरना प्रदर्शन करने की स्टाइल के लिए फेमस हैं. इस बार वह ट्रैक्टर से ही बस्सी से जयपुर तक समर्थकों के साथ आ पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, इसलिए ट्रैक्टरों पर ही आएंगे, हेलीकॉप्टर पर नहीं. उन्होंने कहा यहां कोई जहाज भी नहीं, जिसमें मुख्यमंत्री अपने विधायकों को लेकर जाते हैं. इसलिए हम तो मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से ही पीड़ित लोगों के साथ घूमते रहते हैं.