ETV Bharat / city

इस दिग्गज नेता को मिल सकती है प्रदेश भाजपा संगठन में कोई जिम्मेदारी - राजस्थान में निकाय चुनाव

पार्टी में रहते हुए भी कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने वाले कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा को जल्द ही प्रदेश संगठन अहम जिम्मेदारी दे सकता है. मीणा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं लेकिन प्रदेश आए दिन विभिन्न मुद्दों पर अपने स्तर पर ही सरकार का घेराव करते हैं.

BJP leader Kirodi meena, कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
BJP leader Kirodi meena, कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा संगठन यू तो निकाय चुनाव से लेकर पंचायत राज चुनाव तक छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक को कोई न कोई जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने दी है लेकिन कुछ ऐसे भी नेता है जो जनप्रतिनिधि तो है लेकिन प्रदेश भाजपा ने उन्हें पिछले और मौजूदा चुनाव में अब तक कोई जिम्मेदारी का दायित्व नहीं सौंपा. अब इनमें एक मीणा समाज के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को चुनावी दृष्टि से कोई जिम्मेदारी दे सकती है.

पढ़ेंः SDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ोसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है लेकिन डॉ. किरोडी लाल मीणा बीजेपी राज्यसभा सांसद होने के बावजूद पार्टी की ओर से होने वाले धरने प्रदर्शनों से गायब रहते हैं. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि प्रदेश संगठन में जब तमाम बड़े नेताओं को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी जा रही है उस समय मीणा को पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है. लिहाजा मीणा सड़कों पर तो प्रदेश सरकार के खिलाफ नजर आए लेकिन अपने ही दमखम और समर्थकों के साथ.

अब किरोडी लाल मीणा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कि हाल ही में लंबी मंत्रणा हुई है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय दिखेंगे.

किस जिले का मिलेगा दायित्व, बड़ा सवाल!

20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में चुनाव प्रभारी से लेकर अन्य जिम्मेदारियों के लिए पार्टी नेताओं को दायित्व दे दिया है. लेकिन उसमें डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का कहीं पर भी कोई नाम नहीं है. वहीं उपचुनाव के लिए जो प्रभारी और प्रबंधन प्रभारी लगाए गए हैं उसमें भी किरोड़ी लाल मीणा को दूर ही रखा गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आने वाले चुनाव की दृष्टि से यह जी पार्टी किरोड़ी लाल मीणा का उपयोग करती भी है तो वह आखिर किस तरह से उपयोग किया जाएगा.

पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

माना जा रहा है इन चुनाव को लेकर जो स्थानीय नेताओं के दौरे होने हैं उसमें डॉ.क्टर किरोड़ी लाल मीणा को भेजा जा सकता है ताकि उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में पार्टी को उनके जनाधार का फायदा मिल सके लेकिन फिलहाल की तमाम तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा भी पर्दे के पीछे पार्टी संगठन के रवैया से नाराज है लेकिन सतीश पूनिया से हुई उनकी इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी जल्द ही दूर हो सकती है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा संगठन यू तो निकाय चुनाव से लेकर पंचायत राज चुनाव तक छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक को कोई न कोई जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने दी है लेकिन कुछ ऐसे भी नेता है जो जनप्रतिनिधि तो है लेकिन प्रदेश भाजपा ने उन्हें पिछले और मौजूदा चुनाव में अब तक कोई जिम्मेदारी का दायित्व नहीं सौंपा. अब इनमें एक मीणा समाज के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को चुनावी दृष्टि से कोई जिम्मेदारी दे सकती है.

पढ़ेंः SDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ोसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा

दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है लेकिन डॉ. किरोडी लाल मीणा बीजेपी राज्यसभा सांसद होने के बावजूद पार्टी की ओर से होने वाले धरने प्रदर्शनों से गायब रहते हैं. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि प्रदेश संगठन में जब तमाम बड़े नेताओं को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी जा रही है उस समय मीणा को पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है. लिहाजा मीणा सड़कों पर तो प्रदेश सरकार के खिलाफ नजर आए लेकिन अपने ही दमखम और समर्थकों के साथ.

अब किरोडी लाल मीणा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कि हाल ही में लंबी मंत्रणा हुई है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय दिखेंगे.

किस जिले का मिलेगा दायित्व, बड़ा सवाल!

20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में चुनाव प्रभारी से लेकर अन्य जिम्मेदारियों के लिए पार्टी नेताओं को दायित्व दे दिया है. लेकिन उसमें डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का कहीं पर भी कोई नाम नहीं है. वहीं उपचुनाव के लिए जो प्रभारी और प्रबंधन प्रभारी लगाए गए हैं उसमें भी किरोड़ी लाल मीणा को दूर ही रखा गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आने वाले चुनाव की दृष्टि से यह जी पार्टी किरोड़ी लाल मीणा का उपयोग करती भी है तो वह आखिर किस तरह से उपयोग किया जाएगा.

पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

माना जा रहा है इन चुनाव को लेकर जो स्थानीय नेताओं के दौरे होने हैं उसमें डॉ.क्टर किरोड़ी लाल मीणा को भेजा जा सकता है ताकि उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में पार्टी को उनके जनाधार का फायदा मिल सके लेकिन फिलहाल की तमाम तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा भी पर्दे के पीछे पार्टी संगठन के रवैया से नाराज है लेकिन सतीश पूनिया से हुई उनकी इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि अब किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी जल्द ही दूर हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.