जयपुर. प्रदेश सरकार 1 साल के कार्यकाल के ठीक पहले जिला मुख्यालय पर हुए भाजपा नेताओं के उपवास कार्यक्रम में शिरकत करने की बजाय भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अनशन कर रहे छात्र छात्राओं के आंदोलन को आगे बढ़ाते दिखे. राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा के पास भरतपुर में होने वाले बीजेपी उपवास और धरना कार्यक्रम की जिम्मेदारी थी.
लेकिन मीणा ने सोमवार को जयपुर में ही रहकर व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग पर अनशन कर रहे छात्रों को अपना समर्थन दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी मौजूद रही. किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और फिर उनके साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच की. ट
हालांकि, इस बीच जयपुर में गांधी सर्किल का भाजपा नेताओं का उपवास कार्यक्रम भी चल रहा था. लेकिन न तो किरोड़ी लाल मीणा और न ही सुमन शर्मा इस उपवास कार्यक्रम में शामिल हुए. फिलहाल, बीजेपी के गलियारों में यह अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी लंदन यात्रा से लौटकर अपना समर्थन दिया था. जिसके बाद अब बीजेपी के कई नेता भी छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दे रहे है.लेकिन छात्र-छात्राओं की मांगों पर सरकार ने अभी तक कोई भी सकारात्मक रूप नहीं दिखाया है.