ETV Bharat / city

राजस्थान वक्फ बोर्ड: चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई उपलब्धियां

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी. खानू खान ने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार सरकार से 2020-21 के बजट में 5 करोड़ रुपए मंजूर करवाए गए.

khanu khan budhwali,  rajasthan waqf board
चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई उपलब्धियां
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी. खानू खान ने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार सरकार से 2020-21 के बजट में 5 करोड़ रुपए मंजूर करवाए गए, जो एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 1 साल में 20000 वक्फ संपत्तियों का बेहतरीन सुपरविजन भी किया गया.

खानू खान बुधवाली का एक साल का कार्यकाल पूरा

वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया

बुधवाली ने बताया कि प्रदेश भर में जयपुर सहित अन्य जिलों के प्राइम लोकेशन पर स्थित महत्वपूर्ण वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर कोविड-19 के दौरान गरीबों और जरूरतमंद लोगों को प्रदेश भर में लगभग 30 लाख रुपए की खाद्य सामग्री एवं भोजन किट बांटे. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बजट 2020-21 में वक्फ बोर्ड के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर करवाए जो वक्फ बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे बोर्ड में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन भी दिया गया.

इन कामों के लिए जमीन की दी मंजूरी

खानू खान बुधवाली ने बताया कि भीलवाड़ा में 6 करोड़ की लागत से दाई हलीमा मेटरनिटी एवं जनरल अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी गई है. जयपुर के सी स्कीम क्षेत्र में बालिका छात्रावास, मोती डूंगरी एवं आमेर में बालक छात्रावास निर्माण के लिए जमीन की आवंटन को भी मंजूरी दी गई है. फतेहपुर में वर्षों से लंबित छात्रावास और झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आमजन के उपयोग के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई है.

पढ़ें: BJP ने जारी किया निकाय चुनाव के लिए थीम सॉन्ग...वसुंधरा समेत प्रदेश के ये प्रमुख नेता वीडियो से गायब

जयपुर के घाट गेट स्थित वक्फ जायजाद पर जौहरियों के लिए मार्केट बनाने के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर मंजूरी दी गई है. इससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिलेगा और वक्फ की आय में भी वृद्धि होगी. बुधवाली ने बताया कि इसमें से किसी भी संपत्ति का बेचान नहीं किया जाएगा.

19 हजार संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा

केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिए संचालित कौमी वक्फ बोर्ड तरविकयाती योजना के तहत राजस्थान में स्थित 19 हजार संपत्तियों के डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है. तरविकयाती योजना के तहत वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का कार्य आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है.

प्रथम चरण में राज्य में स्थित वक्फ संपत्ति में से 11975 वक्फ संपत्तियों का जीपीएस मैपिंग का कार्य किया जाना है. रुड़की की ओर से कोटा, जयपुर, दौसा व अलवर की लगभग 3762 वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. वक्फ संपत्तियों की जानकारी http//wamsi.nic.in पर उपलब्ध होगी.

वक्फ की जमीन पर लगेंगे पेट्रोल पंप

वक्फ संपत्तियों पर ऑयल कंपनियों से अनुबंध कर पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. वक्फ की जमीन पर 30 पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. राजस्थान वक्फ बोर्ड के भवन का सौन्दर्यकरण भी करवाया गया. सीसीटीवी लगवाए गए, इसके अलावा बोर्ड भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल और लिफ्ट लगवाने का कार्य भी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री की बिजली बचाओ मुहिम के तहत वक्फ बोर्ड भवन में सोलर प्लांट भी लगाया गया है.

करोड़ों के बकाया भुगतान की रिकवरी की

एक अप्रैल 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधकों से बकाया चल रहे 57 लाख 45 हजार से ज्यादा की वसूली भी की गई. जिससे बोर्ड को आर्थिक संकट से बाहर निकाला गया. 1 जून 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक तक बोर्ड की ओर से किराए से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कर 73 लाख 60 हजार से ज्यादा की वसूली की गई.

जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी. खानू खान ने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार सरकार से 2020-21 के बजट में 5 करोड़ रुपए मंजूर करवाए गए, जो एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 1 साल में 20000 वक्फ संपत्तियों का बेहतरीन सुपरविजन भी किया गया.

खानू खान बुधवाली का एक साल का कार्यकाल पूरा

वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया

बुधवाली ने बताया कि प्रदेश भर में जयपुर सहित अन्य जिलों के प्राइम लोकेशन पर स्थित महत्वपूर्ण वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर कोविड-19 के दौरान गरीबों और जरूरतमंद लोगों को प्रदेश भर में लगभग 30 लाख रुपए की खाद्य सामग्री एवं भोजन किट बांटे. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बजट 2020-21 में वक्फ बोर्ड के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर करवाए जो वक्फ बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे बोर्ड में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन भी दिया गया.

इन कामों के लिए जमीन की दी मंजूरी

खानू खान बुधवाली ने बताया कि भीलवाड़ा में 6 करोड़ की लागत से दाई हलीमा मेटरनिटी एवं जनरल अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी गई है. जयपुर के सी स्कीम क्षेत्र में बालिका छात्रावास, मोती डूंगरी एवं आमेर में बालक छात्रावास निर्माण के लिए जमीन की आवंटन को भी मंजूरी दी गई है. फतेहपुर में वर्षों से लंबित छात्रावास और झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आमजन के उपयोग के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई है.

पढ़ें: BJP ने जारी किया निकाय चुनाव के लिए थीम सॉन्ग...वसुंधरा समेत प्रदेश के ये प्रमुख नेता वीडियो से गायब

जयपुर के घाट गेट स्थित वक्फ जायजाद पर जौहरियों के लिए मार्केट बनाने के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर मंजूरी दी गई है. इससे सैकड़ों परिवारों को रोजगार मिलेगा और वक्फ की आय में भी वृद्धि होगी. बुधवाली ने बताया कि इसमें से किसी भी संपत्ति का बेचान नहीं किया जाएगा.

19 हजार संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा

केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिए संचालित कौमी वक्फ बोर्ड तरविकयाती योजना के तहत राजस्थान में स्थित 19 हजार संपत्तियों के डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है. तरविकयाती योजना के तहत वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का कार्य आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है.

प्रथम चरण में राज्य में स्थित वक्फ संपत्ति में से 11975 वक्फ संपत्तियों का जीपीएस मैपिंग का कार्य किया जाना है. रुड़की की ओर से कोटा, जयपुर, दौसा व अलवर की लगभग 3762 वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. वक्फ संपत्तियों की जानकारी http//wamsi.nic.in पर उपलब्ध होगी.

वक्फ की जमीन पर लगेंगे पेट्रोल पंप

वक्फ संपत्तियों पर ऑयल कंपनियों से अनुबंध कर पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. वक्फ की जमीन पर 30 पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे. राजस्थान वक्फ बोर्ड के भवन का सौन्दर्यकरण भी करवाया गया. सीसीटीवी लगवाए गए, इसके अलावा बोर्ड भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल और लिफ्ट लगवाने का कार्य भी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री की बिजली बचाओ मुहिम के तहत वक्फ बोर्ड भवन में सोलर प्लांट भी लगाया गया है.

करोड़ों के बकाया भुगतान की रिकवरी की

एक अप्रैल 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधकों से बकाया चल रहे 57 लाख 45 हजार से ज्यादा की वसूली भी की गई. जिससे बोर्ड को आर्थिक संकट से बाहर निकाला गया. 1 जून 2020 से 30 अक्टूबर 2020 तक तक बोर्ड की ओर से किराए से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कर 73 लाख 60 हजार से ज्यादा की वसूली की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.