खंडवा/जयपुर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. बीजेपी-कांग्रेस ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बुधवार को खंडवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान के कद्दावर नेता और विधायक सचिन पायलट पहुंचे. जहां उन्होंने छैगांव माखन में आमसभा को संबोधित किया.
इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने महंगाई पर केंद्र और प्रदेश में बैठी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा इस बारे में कुछ भी कह नहीं रही है. महंगाई को लेकर एक भी भाजपा नेता बात नहीं कर रहा है.
महंगाई को लेकर बीजेपी को घेरा...
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि शिवराज की इस सरकार ने लगातार किसानों की अनदेखी की है. कृषि के तीन काले कानून बनाए हैं. उनको वापस ना लेना ही जिद और अहंकार का परिचय है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो बीड़ा उठाया है, उसको लेकर आगे चलेंगे. पेट्रोल-डीजल, देसी घी से महंगा हो गया है. कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.
सचिन पायलट ने आगे कहा कि एक बार भी इस सरकार ने यह नहीं कहा कि महंगाई कम करेंगे. रोजगार और उद्योग तो मानो खत्म ही हो गया है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. केंद्र की सरकार को संदेश देने के लिए जनता मन बना चुकी है. मध्य प्रदेश और देश में हो रहे उपचुनाव में काग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
प्रचार थमने की तारीख नजदीक आते ही बढ़ी चुनावी सरगर्मी, चुनावी मैदान में बढ़े नेताओं के दौरे
जातीय समीकरण पर क्या बोले पायलट ?
जातीय समीकरण को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता और स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने कहा, 'सभी जाति के लोग कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. भाजपा की भी पोल खुल रही है. हाल ही में गोवा के गवर्नर मलिक साहब ने कहा कि गोवा की सरकार में खुले तौर पर करप्शन हुआ है. गोवा की भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा आवाज दबाने का काम कर रही है'. वहीं, दलबदल को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जो भी नेता जिस भी पार्टी में जाना चाहे वह जा सकता है. पार्टी किसी नेता की जेब में नहीं है.