जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के बीच जिला प्रशासन के अलावा कई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में शुक्रवार को खालसा हेल्पिंग हैंड की ओर से जवाहर नगर कच्ची बस्ती में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों तक दूध बिस्किट और चीनी के पैकेट पहुंचाये गये.
राजधानी जयपुर की कई कच्ची बस्तियों में परिवारों को दूध की आपूर्ति नहीं हो पा रही. इनमें से कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिनमें नवजात बच्चे मौजूद हैं. तो कुछ ऐसे हैं जहां गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें दिन में दो से तीन बार दूध की आवश्यकता होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिख समुदाय के खालसा हेल्पिंग हैंड के सहयोग से जरूरतमंदों को दूध, बिस्किट और चीनी उपलब्ध कराई गई.
पढ़ें- अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल
खालसा हेल्पिंग हैंड के महासचिव जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि, कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए भी आश्रित होना पड़ रहा है. हालांकि कुछ समाजसेवी और जिला प्रशासन उन तक भोजन जरूर उपलब्ध करा रहा है, लेकिन उन परिवारों के बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक दूध नहीं पहुंच पा रहा. इसी को ध्यान में रखते हुए जवाहर नगर कच्ची बस्ती में दूध, बिस्किट और चीनी पहुंचाई गई है और ये क्रम नियमित जारी रहेगा.