जयपुर. प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने माना है. कि वल्लभनगर में भाजपा चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसी है. लेकिन धरियावद में कटारिया को भाजपा की जीत तय नजर आ रही है. जयपुर में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि धरियावद में भाजपा की स्तिथि में पहले से सुधार हुआ है. लेकिन भाजपा इस सीट पर पहले नंबर पर हो ऐसा नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि वल्लभनगर में मुकाबला त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय है. लेकिन वहां कांग्रेस की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. कटारिया ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के दोनों सीटों पर जीत के दावे को भी निराधार बताया. साथ ही कहा कि धरियावद में भाजपा प्रत्याशी को कोई हरा दें, यह सवाल ही नहीं उठता.
जब तक फील्ड में नहीं जाता मैं कुछ नहीं कह सकता
नेता प्रतिपक्ष से ईटीवी भारत ने पूछा कि क्या वल्लभनगर में भाजपा की स्थिति बहुत खराब है तो कटारिया कहा कि भाजपा वहां त्रिकोणीय मुकाबले में है. जब तक मैं फील्ड में नहीं जाऊंगा, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. लेकिन जितनी मुझे जानकारी वहां से मिली है. उसमें भाजपा ने पहले के मुकाबले सुधार किया है.
पढ़ें- Vasundhara Raje In Jodhpur: केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आवास पहुंची पूर्व CM, जाहिर की संवेदना...
खाचरियावास के बुद्धि के आगे सारा राजस्थान नतमस्तक
एसपी सिंह बघेल की ओर से वल्लभनगर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया था. इसके बाद खाचरियावास के बयान पर कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी बुद्धि के आगे सारा राजस्थान नतमस्तक है. उन्हें ज्ञान भी है, और अनुभव भी बहुत है. इसलिए उनके बारे में क्या बात करें. लेकिन परिवहन मंत्री खाचरियावास द्वारा दोनों सीटों पर किए गए जीत के दावे को गुलाबचंद कटारिया ने सिरे से खारिज किया.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बघेल ने वल्लभनगर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि गहलोत केवल घोषणा मुख्यमंत्री हैं. 100 झूठ बोलने वाले जिस दिन मरे होंगे, उस दिन गहलोत का जन्म हुआ होगा. बघेल के इसी बयान पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटाक्ष किया था.