जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में 4 फरवरी को कैटरिंग का काम करने वाले एक कश्मीरी युवक की अपने साथियों से झड़प हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल हुए कश्मीरी युवक की एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई.
कश्मीरी युवक की मौत की सूचना मिलते ही राजधानी जयपुर में रहने वाले अन्य कश्मीरी युवक बड़ी संख्या में एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर जमा हो गए और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध जताने लगे. 4 फरवरी की रात को कैटरिंग का काम करने वाले कश्मीरी युवक बासित अहमद खान के मैरिज गार्डन में कैटरिंग का काम करने वाले अपने साथियों के साथ झगड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: बेटे की शादी और 'कुंडली' बाप की, ओबामा और शाह दे चुके हैं धन्यवाद...ऐसा दावा
झगड़े के दौरान बासित के सर पर चोट आई और तबीयत बिगड़ने पर उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर पहले चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग का हवाला देकर दवाइयां लिख दी, लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तब बासित की एमआरआई करवाई गई. जिसमें बासित के सिर में गहरी चोट का पता चला और चिकित्सकों ने बासित का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद भी बासित के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बासित की मौत के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आई और बासित पर हमला करने वाले आदित्य कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया. वहीं बासित की मौत की खबर सुनने के बाद राजधानी जयपुर में रहने वाले कश्मीरी युवक बड़ी संख्या में मुर्दा घर के बाहर जमा हो गए और बासित के ऊपर हमला करने वाले अन्य हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इसके साथ ही बासित के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने को लेकर प्रदर्शन किया गया.