जयपुर. राजधानी के कर्बला मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का मामला सियासत पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद टूर्नामेंट को आज समाप्त (Karbala tournament ends) कर दिया गया है. मामले को लेकर कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. मामले में मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है. जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
विधायक रफीक खान और अमीन कागजी के नेतृत्व में मुस्लिम संगठनों के लोग ज्ञापन देने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और विरोध जताया. ज्ञापन में नार्थ जिले की एडिशनल डीसीपी और एसीपी आमेर पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. मुस्लिम संगठनों की ओर से नार्थ जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
कांग्रेस के आदर्श नगर विधायक रफीक खान और किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने कर्बला मैदान में आयोजित हुए टूर्नामेंट स्थगित होने के मामले को लेकर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार रात को ही टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला ले लिया गया था, लेकिन शुक्रवार को मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस की ओर से बदसलूकी की गई है. जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है. पुलिस कमिश्नर की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
बता दें कि जयपुर के कर्बला मैदान में बुधवार को कांग्रेस के मंत्री महेश जोशी के पुत्र की ओर से टूर्नामेंट आयोजित करवाया जा रहा था. टूर्नामेंट को लेकर मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे थे. मुस्लिम संगठनों का आरोप था कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बिना अनुमति के पिच का निर्माण करवाकर टूर्नामेंट करवाया गया. भारी विरोध के बीच टूर्नामेंट शुरू हुआ, लेकिन बढ़ते विरोध को देखते हुए टूर्नामेंट को समाप्त कर दिया गया.
टूर्नामेंट को समाप्त करने की वजह कोरोना प्रोटोकॉल को बताई गई है. टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद अब कांग्रेस के विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मुस्लिम संगठनों के पक्ष में खड़े नजर आए.