जयपुर. पिछले कुछ समय से प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल तैयार हो रहा है. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. जहां हर वर्ग और हर उम्र के लोग विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. ऐसे में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में (Jaipur SMS Stadium) भी कराटे प्रतियोगिता का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश भर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार (Karate Competition in Jaipur) से हुआ. इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से लगभग 125 एकेडमी से 1600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के आयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि कराटे जैसी प्रतियोगिता पिछले कुछ सालों में उभर कर सामने आई है. पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इतनी बड़ी संख्या में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
पढे़ं. जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, एशियाई कराटे चैम्पियनशिप में लेंगी भाग
धनंजय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजकों (Karate Competition at SMS Stadium) का यह भी कहना है कि ऐसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा और आने वाले समय में वह प्रदेश और देश के लिए कराटे खेलकर अपना और देश का नाम रौशन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कराटे प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है.
धनंजय कुमार ने यह भी बताया कि वह खुद कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं और अब कोचिंग का काम कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान में जो एसोसिएशन बनाए गए हैं, उनकी ओर से खिलाड़ियों को कोई सहायता नहीं की जा रही है. पिछले कई सालों से कोई बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं किया गया. जबकि राजस्थान सरकार खेलों में मेडल जीतने पर सरकारी नौकरी का तोहफा दे रही है.