जयपुर. जिले की कालवाड़ थाना पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को दबोचा. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की.
जयपुर पश्चिम कार्यवाहक डीसीपी रिचा तोमर ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप में जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ अभियान में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था. जयपुर पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित कर 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के अमृत कुंज मालीवाड़ा रोड पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था.
पूछताछ में आरोपी करन राजावत से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया. आरोपी के पास से 4 ग्राम स्मैक पकड़ी गई. दूसरी कार्रवाई के तहत अवैध शराब से भरी एक महिंद्रा थार गाड़ी में अंग्रेजी शराब के करीब 918 पव्वे बरामद किए गए. आरोपीयों में निजी कॉलेज के पीछे नारायण सिटी माचवा से आरोपी रामलाल जाट, राजेंद्र जाट और हेमराज जाट के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई.
थाने की तीसरी कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे वांछित आरोपी संजय ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों से कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने पूछताछ की. आरोपियों से कई मामले खुलने की संभावना है.