जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के संबंध में प्रदेश के 6 कृषि एवं पशु चिकित्सा-विज्ञान विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की ऑनलाइन बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को ऐसा प्रारूप तय करने के निर्देश दिए जिससे नई शिक्षा नीति व्यावहारिक रूप में लागू करने में राजस्थान अग्रणी बने.
कलराज मिश्र ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद कृषि और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों के लिए व्यावसायिक मानक के रूप में कार्य करेगी. ये परिषदें सामान्य शिक्षा परिषद की सदस्य होंगी और पाठयक्रम, शोध और अन्य गतिविधियों के बीच समन्वयक का कार्य करेंगी.
मिश्र ने इस संबंध में विश्वविद्यालयों को ऐसे बिंदुओं को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए, जिन्हें आईसीएआर और वीसीआई द्वारा उल्लेखित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बिंदु विश्वविद्यालय अपने स्तर पर ही विद्यार्थी हित में तय कर लें ताकि आईसीएआर और वीसीआई द्वारा प्रस्तावित रिपोर्ट आने पर नई शिक्षा नीति को लागू करने की तत्काल कार्रवाई हो सके.
इस दौरान उन्होंने कृषि और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों में नवाचार अपनाते हुए 'सेंटर ऑफ एक्सिलेंस' की स्थापना किए जाने पर भी जोर दिया. उन्होंने सभी कुलपतियों को अपने यहां 'ऑन स्क्रीन मार्किंग' आधारित उत्तर पुस्तिकाओं की बेहतरीन मूल्यांकन पद्धति विकसित करने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू कर विश्वविद्यालय के वैश्विक सरोकार बढ़ाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बने ताकि, विद्यार्थी संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहें.
ये भी पढ़ेंः छोटी देवी हत्याकांड: 4 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, न्याय के लिए नागौर से जयपुर तक पैदल मार्च
राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि शाह का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद है. साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने बेंगलुरु के राजस्थान मूल निवासी और राज्यपाल रिलिफ फण्ड के सदस्य रहे उद्योगपति और समाजसेवी केसरीमल बुरड़ के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. मिश्र ने बुरड़ के समाजसेवा के लिए किए गए योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि वो जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा तत्पर रहते थे.