जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को कानपुर के सेठ आनन्दराम जैपुरिया विद्यालय में आयोजित हुए काॅम्फेस्ट-2020 समारोह में राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र को विद्यालय समिति ने अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कर्तव्य के प्रति जागरूक होने की अपील की.
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आपदा को अवसर के रूप में परिवर्तित कर सराहनीय प्रयास किया है. ज्ञान-विज्ञान की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा आत्मविश्वास के साथ सकारात्मकता की तरफ बढ़े हैं, जो बेहतरीन है. युवाओं में प्रतिभाएं छिपी रहती हैं, जरूरत है उनको तराशने की. साथ ही प्रत्येक युवा की क्षमता के अनुसार सही कार्यक्रम बनाए जाने की भी आवश्यकता है. ताकि, युवा गहनता से शिक्षा का अध्ययन कर उच्चतम योग्यता तक पहुंच सकें. विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेजों में मूल कर्तव्यों और संविधान के उद्देशिका के बारे में बताना होगा.
ये भी पढे़ंः नगर निकाय चुनाव: टिकट के लिए खाचरियावास को कुछ इस तरह रिझा रहे प्रत्याशी
इसके अलावा कलराज मिश्र ने बताया कि, उन्होंने लोगों को कर्तव्य का ज्ञान कराने के लिए एक मुहिम चलाई है. वो हर समारोह के शुरू में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का लोगों को वाचन कराते हैं. ताकि लोग अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हो सकें. वहीं इस समारोह को सेठ आनंदराम जैपुरिया विद्यालय के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया, उपाध्यक्ष साकेत जैपुरिया और प्राचार्य शिखा बनर्जी ने भी सम्बोधित किया.