ETV Bharat / city

रीट की तिथि बदलवाने को लेकर कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:01 PM IST

रीट की तिथि बदलवाने की मांग लगातार बढ़ रही है. मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी रीट की परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है और इस संबंध में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

appeal to change the date of the reet,भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की मांग
कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

जयपुर. रीट की तिथि बदलवाने की मांग लगातार बढ़ रही है. जैन समाज के संगठनों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी यह मांग उठाने लगे हैं. अब मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी रीट की परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है और इस संबंध में सराफ ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि बदलवाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. सराफ ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि 25 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है. 25 अप्रैल को महावीर जयंती भी है और यह दिन जैन समाज का गरिमापूर्ण पर्व होता है एवं परीक्षा केन्द्र समाज से सम्बन्धित विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी बनाए जाते हैं.

पढ़ें: पलटवार: डोटासरा के बयान पर बोले पूनिया- भगवान भरोसे चल रही है गहलोत सरकार

सराफ ने पत्र में लिखा कि परीक्षा के कारण समाज के शिक्षक, कर्मचारी और परीक्षा देने वाले एसटीसी, बीएड पात्रता वाले महावीर जयंती महोत्सव के कारण परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे. इससे समाज के लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि इस दिन राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश प्रतिवर्ष घोषित किया जाता है. सराफ ने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह करते हुए कहा कि हजारों जैन समाज के लोगों की परेशानी को मद्देनजर रीट परीक्षा की तारीख को बदलवाने की कृपा करें.

जयपुर. रीट की तिथि बदलवाने की मांग लगातार बढ़ रही है. जैन समाज के संगठनों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी यह मांग उठाने लगे हैं. अब मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी रीट की परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है और इस संबंध में सराफ ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि बदलवाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. सराफ ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि 25 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है. 25 अप्रैल को महावीर जयंती भी है और यह दिन जैन समाज का गरिमापूर्ण पर्व होता है एवं परीक्षा केन्द्र समाज से सम्बन्धित विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी बनाए जाते हैं.

पढ़ें: पलटवार: डोटासरा के बयान पर बोले पूनिया- भगवान भरोसे चल रही है गहलोत सरकार

सराफ ने पत्र में लिखा कि परीक्षा के कारण समाज के शिक्षक, कर्मचारी और परीक्षा देने वाले एसटीसी, बीएड पात्रता वाले महावीर जयंती महोत्सव के कारण परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे. इससे समाज के लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि इस दिन राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश प्रतिवर्ष घोषित किया जाता है. सराफ ने मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह करते हुए कहा कि हजारों जैन समाज के लोगों की परेशानी को मद्देनजर रीट परीक्षा की तारीख को बदलवाने की कृपा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.