जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से उपजे हालातों में अब पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना फिर से शुरू किए जाने की मांग हो रही है. अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आपदा की इस घड़ी में निर्धन और बेसहारा लोगों के भोजन हेतु अन्नपूर्णा रसोई योजना फिर से शुरू करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में पूर्व चिकित्सा मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने वसुंधरा राजे सरकार में शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना के फायदे गिनाए और ये भी कहा कि योजना गरीब लोगों को भोजन और अल्पाहार उपलब्ध कराने के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में शुरू की गई थी. लेकिन, मौजूदा सरकार ने उसे बंद कर दिया.
पढ़ें: चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू
सराफ ने लिखा कि मौजूदा समय में जब मजदूरों और बेरोजगारों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा, तब ये योजना शुरू करके इन लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है. सराफ ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि योजना के तहत इस्तेमाल होने वाले अन्नपूर्णा रसोई के वाहन अब किसी काम नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें वापस उपयोग में लाकर जा सकता है. कालीचरण सराफ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेकर उन्हें अनुगृहित करने का कार्य करेंगे.
बता दें कि हाल ही में पूर्व मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस योजना को वापस शुरू करने की मांग की थी और अब पार्टी के दिग्गज राजनेता कालीचरण सराफ ने भी इसी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है.