ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती जनता, 2023 में कांग्रेस की 21 सीटें भी नहीं आएंगी: कालीचरण सराफ - Kalicharan Saraf on 2023 assembly elections

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार केवल घोषणा करने वाली सरकार है. इनकी ओर से घोषित कोई भी घोषणा पूरी नहीं हुई है. इसलिए जनता इनकी घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती है. 2023 के चुनाव में कांग्रेस की 21 सींटे भी नहीं आएंगी. यह कहना है भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का. उन्होंने एक कार्यक्रम में गहलोत सरकार को घेरा (Kalicharan Saraf targets Rajasthan Congress) और आगामी चुनाव में महज 21 सींटे पर सिमटने का दावा किया.

Kalicharan Saraf targets Rajasthan Congress, says public do not take Gehlot's announcement seriously
गहलोत सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती जनता, 2023 में कांग्रेस की 21 सीटें भी नहीं आएंगी:  कालीचरण सराफ
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 6:49 PM IST

जयपुर. भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. सराफ ने कहा कि जनता गहलोत सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती (Kalicharan Saraf targets Rajasthan Congress) है. जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. पिछली बार (2013) कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन 2023 के चुनाव में 21 सीटें भी नहीं आएगी. मंगलवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों के रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंचे कालीचरण सराफ ने यह बयान दिया.

कालीचरण सराफ ने एक सवाल के जवाब में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार घोषणा करने वाली सरकार है. सरकार ने 10 लाख पट्टे देने की घोषणा की थी, लेकिन लोगों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने 10 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, वह भी पूरी नहीं हुई है. घोषणा के अनुसार बेरोजगारों को भत्ता भी पूरा नहीं दिया जा रहा. सराफ ने कहा कि अब जनता इस सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती है. जनता 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही (Kalicharan Saraf on 2023 assembly elections) है. पिछली बार (2013) गलती से कांग्रेस की 21 सीटें आ गई थीं, लेकिन इस बार वह 21 सीटें भी नहीं आएंगी.

कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

पढ़ें: डोटासरा पर कालीचरण सराफ का 'प्रहार' कहा- समधी को नियम विरुद्ध प्रमोशन दिलाकर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया

जवाहर नगर स्थित जन उपयोगी भवन में श्रमिक नेता रहे मांगीलाल शर्मा की 29वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जलदाय विभाग के कर्मचारियों और उनके परिवारों और अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के नेता कालीचरण सर्राफ व अन्य नेताओं ने भी शिरकत की.

पढ़ें: कांग्रेस राज में अपराधों का सिरमौर बना राजस्थान: कालीचरण सराफ

कालीचरण सराफ ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही लगातार खून की कमी देखी जा रही है और ऐसी परिस्थिति में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है. अभी भी लोगों में भ्रांति बनी हुई है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है, बल्कि हकीकत ये है कि 6 महीने में एक बार जो व्यक्ति रक्तदान करता है, वह कभी बीमार नहीं होता. उन्होंने अपील की कि सभी नौजवान रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम पर राज्य सरकार ने जनता को ठगा - कालीचरण सराफ

आयोजक एवं कर्मचारी नेता संजय सिंह शेखावत ने कहा कि श्रमिक नेता मांगीलाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर लगातार 14 वर्षों से यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कर्मचारी संगठनों की ओर से यह आयोजन एक सराहनीय कदम है.

जयपुर. भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. सराफ ने कहा कि जनता गहलोत सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती (Kalicharan Saraf targets Rajasthan Congress) है. जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. पिछली बार (2013) कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन 2023 के चुनाव में 21 सीटें भी नहीं आएगी. मंगलवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों के रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंचे कालीचरण सराफ ने यह बयान दिया.

कालीचरण सराफ ने एक सवाल के जवाब में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार घोषणा करने वाली सरकार है. सरकार ने 10 लाख पट्टे देने की घोषणा की थी, लेकिन लोगों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने 10 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, वह भी पूरी नहीं हुई है. घोषणा के अनुसार बेरोजगारों को भत्ता भी पूरा नहीं दिया जा रहा. सराफ ने कहा कि अब जनता इस सरकार की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं लेती है. जनता 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही (Kalicharan Saraf on 2023 assembly elections) है. पिछली बार (2013) गलती से कांग्रेस की 21 सीटें आ गई थीं, लेकिन इस बार वह 21 सीटें भी नहीं आएंगी.

कालीचरण सराफ ने अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

पढ़ें: डोटासरा पर कालीचरण सराफ का 'प्रहार' कहा- समधी को नियम विरुद्ध प्रमोशन दिलाकर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया

जवाहर नगर स्थित जन उपयोगी भवन में श्रमिक नेता रहे मांगीलाल शर्मा की 29वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जलदाय विभाग के कर्मचारियों और उनके परिवारों और अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के नेता कालीचरण सर्राफ व अन्य नेताओं ने भी शिरकत की.

पढ़ें: कांग्रेस राज में अपराधों का सिरमौर बना राजस्थान: कालीचरण सराफ

कालीचरण सराफ ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही लगातार खून की कमी देखी जा रही है और ऐसी परिस्थिति में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है. अभी भी लोगों में भ्रांति बनी हुई है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है, बल्कि हकीकत ये है कि 6 महीने में एक बार जो व्यक्ति रक्तदान करता है, वह कभी बीमार नहीं होता. उन्होंने अपील की कि सभी नौजवान रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम पर राज्य सरकार ने जनता को ठगा - कालीचरण सराफ

आयोजक एवं कर्मचारी नेता संजय सिंह शेखावत ने कहा कि श्रमिक नेता मांगीलाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर लगातार 14 वर्षों से यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कर्मचारी संगठनों की ओर से यह आयोजन एक सराहनीय कदम है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.