जयपुर. राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बार फिर पूर्व चिकित्सा मंत्री और मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ प्रदेश सरकार के उन मंत्रियों पर निशाना साधा है, जो मीडिया में दिए अपने बयानों में रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाए जाने का बयान देते हैं. इसके बावजूद प्रशासन शहर में आबादी वाले इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बना चुका है.
कालीचरण सराफ का कहना है कि गहलोत सरकार के मंत्री मीडिया में जो बयान देते हैं, उसके विपरीत जयपुर शहर में कई रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिससे इन इलाकों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. सराफ ने इस दौरान अपने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले राजापार्क में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का उदाहरण दिया.
सराफ ने कहा कि राजा पार्क क्षेत्र में 4 होटल और 1 स्कूल को कोरोना प्रभावित लोगों के लिए अधिग्रहित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. लेकिन, क्या मंत्री महोदय की नजर में राजापार्क आबादी या रिहायशी इलाके नहीं आता या फिर मंत्री जी को जानकारी नहीं कि प्रशासन क्या कर रहा है. कालीचरण सराफ ने कहा कि सरकार के मंत्री अपने बयानों के जरिए सोच समझ कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं.
पढ़ें:सीएम गहलोत को कई संगठनों ने मिलकर लिखा ज्ञापन, कहा- दरगाह में फंसे जायरीनों को सरकार स्पेशल ट्रेन से भिजवाए घर
पूर्व चिकित्सा मंत्री ने कड़े शब्दों में रिहायशी इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार और उनके मंत्री गंभीरता दिखाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लिए जा रहे अविवेकपूर्ण और दिशाहीन निर्णयों से जयपुर के लोग आशंकित है कि कहीं पूरा शहर इस त्रासदी में ना धकेल जाए. ऐसे में सरकार आमजन की भावनाओं और उनकी चिंताओं पर संवेदनशीलता से विचार करके जनहित में फैसले लें.