जयपुर. पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहा है, राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूर्व में की गई उनकी बजट घोषणा याद दिलाई है, जिसमें उन्होंने 30 दिनों में प्रदेश में 2000 चिकित्सकों के पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 2 दिनों में 7 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 65 पर
इस संबंध में पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए सराफ ने लिखा है कि अभी कुछ दिनों पहले ही चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें करीब 3500 चिकित्सक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, लेकिन उनमें से अभी तक सिर्फ 735 को ही नियुक्ति दी गई है, बाकी 2600 डॉक्टर अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.
![jaipur news, bjp leader Kalicharan Saraf, CM budget announcement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-budgetghoshna-photonews-7201261_03052020073951_0305f_00047_240.jpg)
सराफ ने लिखा यदि बजट में स्वीकृत 2000 पदों पर इन अभ्यर्थियों को स्थाई नियुक्ति दे दी जाए, तो राज्य में कोरोना संकट में डॉक्टर्स की कमी को काफी हद तक पूरा करने में मदद मिलेगी. प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए जनहित में बजट में स्वीकृत पदों पर इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति के संबंध में व्यक्तिगत रुचि लेकर समुचित निर्देश जारी करने का काम करें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 106 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2772 पर, अब तक 68 की मौत
गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था. वहीं सराफ ने इस मांग को लेकर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.