जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग के लिए विधायक अपने विधायक कोष का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर से आने वाले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने अपने विधायक कोष से जयपुरिया अस्पताल में जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए है.
वहीं, सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने भी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर लॉक डाउन के दौरान गाय और पशु चारे के वाहनों को आवागमन की छूट देने की मांग की है. पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कोरोना से लड़ाई में अपने क्षेत्र के जयपुरिया अस्पताल को पूरी तरह उपकरणों से लैस करने के लिए विधायक कोष से 10 लाख की अनुशंसा की है. इस संबंध में अनुशंसा पत्र जिला परिषद और कलेक्टर को भेज दिया गया है. वहीं सराफ ने अपने 1 माह का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है.
पढ़ें- पुलिस ने लॉकडाउन की अवमानना पर दूल्हे को थमाया 'मैं समाज का दुश्मन हूं' का पर्चा
इसी तरह सांगानेर से विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने भी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर गाय और पशु चारे के वाहनों को लॉक डाउन के दौरान आवाजाही में छूट देने की मांग की है. पत्र में लिखा गया है कि बेजुबान जानवरों के चारे की किल्लत होने लगी है, इसलिए इनके वाहनों को छूट दी जानी चाहिए.
लाहोटी ने कबूतर और अन्य पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था को लेकर भी कलेक्टर से मांग की है. उन्होंने साफ तौर लिखा है या तो प्रशासन इस काम को अंजाम दे या फिर जो लोग इस काम में जुटे हैं, उनको आने जाने की छूट दी जाए.